Jaipur Hit and Run Case: किस कार में सवार था जयपुर में 3 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी?
Jaipur Hit and Run: मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि आरोपी एक सफेद रंग की कार में मौजूद था, जिसने 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. आइए कार की डिटेल्स जानते हैं.

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में हिट एंड रन केस ने सबका दिल दहलाकर रख दिया है. इस मामले में बेकाबू कार ने पैदल यात्रियों को रौंद दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 8 पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आरोपी घटना के वक्त जिस कार में सवार था वो कोई और नहीं बल्कि हुंडई क्रेटा SUV है.
सोशल मीडिया पर इस हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने शराब के नशे में 7 किलोमीटर तक अपनी क्रेटा दौड़ाई, जिसके बाद एक गली में आकर लोगों ने आरोपी ड्राइवर को दबोच लिया. मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि आरोपी एक सफेद रंग की क्रेटा में मौजूद था, जिसने 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
In Jaipur, Congress District Vice President Mohammad Usman crushed 9 people with his car.
— Umang Panchal (@_UmangPanchal_) April 8, 2025
3 died, he kept driving for 7 kilometers under influence of alcohol, got caught when he got stuck in the streets.#jaipuraccident pic.twitter.com/w0WFFE1TIr
Hyundai Creta में मिलते हैं ये फीचर्स
हुंडई क्रेटा एक प्रीमियम SUV है, जिसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स मिलते हैं. इसका केबिन आरामदायक होने के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और भी शानदार हो जाता है.
इसके अलावा, वॉइस-एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ इस कार को और ज्यादा प्रीमियम बनाता है. हुंडई क्रेटा का इंटीरियर डिजाइन बेजोड़ है और इसमें शानदार सीटिंग स्पेस दिया गया है, जिससे यात्रियों को लंबे सफर के दौरान भी आराम मिलता है. साथ ही, यह SUV कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाओं से भी लैस है.
क्या है Hyundai Creta की कीमत?
हुंडई क्रेटा एक बजट-फ्रेंडली कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.42 लाख रुपये तक जाती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 12.89 लाख रुपये है. इस गाड़ी को कार लोन पर भी खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
बस थोड़ा-सा इंतजार! Tata Sierra से लेकर नई Venue तक, जल्द लॉन्च होंगी ये 3 कारें

