इस महीने Hyundai की इन कारों पर मिल रहा 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स
हुंडई की इस महीने कारें खरीदने पर कंपनी 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इनमें सैंट्रो, ग्रांड आई10 जैसी कारें शामिल हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने ऑटो इंडस्ट्री की कमर तोड़ दी थी. वहीं अब कारों की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. पिछले महीने कार कंपनियों ने अच्छी कमाई की. वहीं अब कंपनियां कारों की बिक्री में इजाफा करने के लिए नए-नए ऑफर्स को डिस्काउंट दे रही हैं. अगस्त के महीने में हुंडई की कारें खरीदने पर कंपनी भारी छूट दे रही हैं. आइए जानते हैं किन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Grand i10 Hyundai की Grand i10 पर इस महीने कंपनी 60 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. इस कार की कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है.
Santro Hyundai Santro को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो आपको 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. सैंट्रो की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये है. इसमें 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन अवेलेबल हैं.
Grand i10 Nios Hyundai Grand i10 Nios अगस्त में खरीदने पर 25 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इस कार की शुरूआती कीमत 5.07 लाख रुपये है. यह कार तीन इंजन ऑप्शन में मिलती है, जिनमें 1.2-लीटर के पेट्रोल व डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. तीनों इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है. 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है. मिलता है.
Elite i20 इसके अलावा अगर आप इस महीने हुंडई प्रीमियम हैचबैक i20 खरीदना चाहते हैं तो आप 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. अभी इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपये है. हुंडई जल्द नई i20 लेकर आ रही है. इसकी वजह सेi20 का मौजूदा मॉडल सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीमित वेरिएंट्स में ही अवेलेबल है.
Aura इस महीने हुंडई Aura खरीदने की प्लानिंग में हैं तो आपके लिए ये फायदे का सौदा हो सकता है. इस सब-कॉम्पैक्ट सिडैन पर कंपनी 20 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.80 लाख रुपये है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं.
Elantra इन सबके साथ Hyundai Elantra को इस महीने खरीदने पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार में 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है. दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन अवेलेबल हैं.
ये भी पढ़ें
Toyota Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, फोर्ड एंडेवर से होगा मुकाबला हुंडई की नई फेसलिफ्ट i20 में मिलेगा Venue वाला टर्बो पेट्रोल इंजन! मारुति और होंडा से होगा आमना-सामनाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















