एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
नई कार खरीदने का बना रहे प्लान? जल्द लॉन्च होगी Hyundai और Kia की 3 नई SUV
भारतीय बाजार में SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए Hyundai और Kia साल 2025 में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तीन नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.

Hyundai और Kia ला रहे हैं 3 नई SUVs
Source : HYUNDAI
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai और Kia एक बार फिर से इस सेगमेंट में नए मॉडल्स के साथ जोरदार एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं. 2025 और 2026 में दोनों कंपनियां मिलकर तीन नई कॉम्पैक्ट SUVs लॉन्च करेंगी, जिनमें दो इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल होंगे. इन SUVs में न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी, बल्कि लेटेस्ट फीचर्स और डिजाइन भी देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन सी नई गाड़ियां भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही हैं.
Hyundai Venue Facelift
- Hyundai अपनी पॉपुलर SUV Venue का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय मार्केट में त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च करने की योजना बना रही है. Venue को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके नए लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है.
- इस नए वर्जन में फ्रंट और रियर दोनों में स्टाइलिश बदलाव होंगे. कार में नए अलॉय व्हील्स और कुछ खास डिजाइन अपग्रेड देखने को मिलेंगे. इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसके इंजन या पावरट्रेन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा.
कब लॉन्च होगी Hyundai की पहली कॉम्पैक्ट EV SUV
- Hyundai 2026 में एक नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है. यह SUV कंपनी की भारत में EV प्लानिंग का एक अहम हिस्सा होगी. माना जा रहा है कि यह गाड़ी Hyundai के ग्लोबल प्लेटफॉर्म "Inster Electric" पर आधारित हो सकती है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV की रेंज 450 किलोमीटर से ज्यादा होगी, यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह लंबी दूरी तक आराम से चल सकेगी. इस नई SUV का मुकाबला सीधे Tata Punch EV और Mahindra XUV 3XO EV से होगा, जो पहले से मार्केट में मौजूद हैं. Hyundai की ये नई SUV खास उन लोगों के लिए बनाई जा रही है जो बजट में एक स्मार्ट, सुरक्षित और मॉडर्न इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं.
Kia Syros EV
- Kia ने हाल ही में अपनी Syros SUV का ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वर्जन लॉन्च किया था. अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन यानी Kia Syros EV लाने की तैयारी में है, जिसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है.
- Kia Syros EV की डिजाइन और स्टाइल में ICE वर्जन से मिलता-जुलता लुक होने की उम्मीद है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म की वजह से कुछ एक्स्ट्रा स्पेस और नई टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी. इस SUV की ड्राइविंग रेंज लगभग 400 से 450 किलोमीटर बताई जा रही है, जो इसे एक भरोसेमंद और जीरो-एमिशन वाहन बनाती है. Kia पहले से ही EV6 जैसी प्रीमियम EV के जरिए इस सेगमेंट में कदम रख चुकी है, और अब यह SUV ज्यादा बजट फ्रेंडली ईवी ऑप्शन के तौर पर आ सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या बीएस-6 गाड़ियों पर भी लगेगा बैन? सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई को सुनवाई, जानें फैसले का क्या होगा असर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व
विश्व
Advertisement
Source: IOCL
























