Bike रोकने के लिए पहले Clutch दबाएं या फिर Brake? कम लोग ही जानते हैं सही तरीका
How to Stop a Bike: भारत में ज्यादातर लोग मोटरसाइकिल चलाते हैं. लेकिन, कई बार उन्हें क्लच, ब्रेक या गियर का सही इस्तेमाल करना नहीं आता. इससे हादसे हो सकते हैं.

Handbrake First or Gear First When Stopping a Bike: भारत में ज्यादातर लोग मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं. बाइक तो लगभग सभी चला लेते हैं. लेकिन कई बार लोगों को क्लच, ब्रेक या गियर का सही इस्तेमाल करना नहीं आता. उन्हें कुछ चीजों की सही जानकारी नहीं होती, जिसके कारण कई बार वह अक्सर गलती कर बैठते हैं और हादसे का शिकार भी हो जाते हैं.
बाइक को रोकने के लिए ब्रेक कैसे लगाना है, क्लच कब दबाना है और ब्रेक और क्लच में पहले किसे दबाना है? ऐसी सवालों का जवाब बाइक चालकों को मालूम होना चाहिए. लोग इन बातों का ध्यान नहीं देते और लगातार गलतियां करते रहते हैं. किन परिस्थितियों में बाइक के ब्रेक और क्लच का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, आइए, इस बारे में जानते हैं.
सामने कोई अचानक आ जाए तो क्या करें?
अगर बाइक के सामने कोई अचानक आ जाए और ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो इस स्थिति में क्लच और ब्रेक, दोनों एक साथ दबाना सही होता है. इससे बाइक के मैकेनिकल पार्ट्स को बिना डैमेज किए ब्रेक लगाने का सबसे प्रभावी तरीका है. हालांकि, अचानक ब्रेक लगाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे हों तो क्या करें?
अगर आप सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे हों और रफ्तार थोड़ी कम करनी हो तो आप बिना क्लच का इस्तेमाल किए केलव ब्रेक दबाकर बाइक स्लो कर सकते हैं. इसके अलावा, बाइक रोकनी है या फिर बाइक की स्पीड मौजूदा गियर (जिसमें आप चल रहे हैं) के सबसे कम लेवल पर पहुंच गई है, तो आपको क्लच दबाकर छोटे गियर में शिफ्ट करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपकी बाइक बंद हो सकती है.
नार्मल स्पीड में ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो क्या करें?
अगर आप बाइक को नार्मल स्पीड से चला रहे हैं और ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक दबाएं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हादसे का शिकार हो सकते हैं.
कम स्पीड पर सफर करते समय ध्यान रखें ये बात
अगर आप कम स्पीड पर सफर कर रहे हैं और आपको ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक दबाएं. अगर आप पहले ब्रेक दबाएंगे तो बाइक बंद भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Citroen C3 और eC3 के ब्लू एडीशन में जुड़े ये 5 नए फीचर, न गंवाएं मौका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















