Car Driving Tips: कैसे बढ़ाएं गाड़ी का माइलेज? इन टिप्स को फॉलो करने से कम पेट्रोल में दूर तक जाएगी कार
How to Increase Car Mileage: कार की परफॉर्मेंस गाड़ी के माइलेज पर काफी निर्भर करती है. कार के माइलेज को बेहतर करने के लिए टायर के प्रेशर को सही रखने के साथ ही उचित रखरखाव भी जरूरी है.

Car Tips and Tricks: गाड़ी चलाते वक्त कार के मालिक को अक्सर ही फ्यूल को लेकर चिंता रहती है. लोग किसी न किसी तरह गाड़ी के फ्यूल को बचाने की कोशिश करते हैं. वहीं अगर कुछ जरूरी बातों को गाड़ी चलाते वक्त ध्यान में रखा जाए, तो कार के माइलेज को बेहतर किया जा सकता है. तो चलिए उन कार टिप्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें ड्राइविंग करते वक्त जरूर फॉलो करना चाहिए.
टायर के प्रेशन का रखें ध्यान
टायर के प्रेशर और माइलेज के बीच में सीधा संबंध है. गाड़ी के टायर में कम या ज्यादा हवा होने से टायर और सड़क के बीच के संपर्क में फर्क पड़ता है, जिससे टायर की सड़क के साथ ग्रिप सही नहीं बनी रहती. कार निर्माता कंपनी टायरों में कितनी हवा भरी जानी चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी देती हैं. इस वजह से कंपनी के बताए अनुसार ही उस गाड़ी के टायर में हवा भरवानी चाहिए.
लगातार AC चलाने से घटता है माइलेज
कार के अंदर AC को लगातार चलाने से कार की फ्यूल एफिशियंसी करीब 30 फीसदी तक कम हो जाती है. कार के AC के ऑन होने पर आपकी कार जितने फ्यूल में 500 किलोमीटर की दूरी तय करती है, वहीं AC के बंद हो जाने पर वो कार करीब 600 से 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
सही गियर का करें इस्तेमाल
कार के गियर को सही तरह से इस्तेमाल करने पर कार के माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है. अचानक ही कार को तेज स्पीड में ले जाने पर और फिर भी अचानक ही स्पीड को धीमा कर देने से कार के माइलेज पर असर पड़ता है. अगर आप पांचवें गियर में 80 kmph की स्पीड पर गाड़ी चलाते हैं, तो वो गाड़ी के माइलेज को बेहतर करने के लिए एक सही स्पीड मानी जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Car Care Tips: क्या आपकी गाड़ी में है ये फीचर? बारिश में फिसलने से बच जाएगी आपकी कार
Source: IOCL























