टैंक फुल कराने पर चलेगी 585 KM, क्या 5 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Honda Shine?
Honda Shine 100 Fuel Capacity: बाइक का कलेम्ड माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसमें 9-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसे फुल कराने के बाद यह बाइक 580 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.

Honda Shine 100 Finance Plan: भारतीय बाजार में होंडा शाइन 125 दमदार माइलेज देने वाली बाइक मानी जाती है. इसी वजह से इस बाइक की मार्केट में खूब डिमांड भी रहती है. होंडा की इस मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख रुपये की रेंज में है. लेकिन अगर कोई शख्स लोन पर ये बाइक खरीदना चाहता है, तो वो बैंक से लोन लेकर ये मोटरसाइकिल खरीद सकता है. होंडा शाइन की एक्स-शोरूम कीमत 68,862 रुपये से शुरू होती है.
EMI पर कैसे खरीद सकते हैं Honda Shine?
होंडा शाइन की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 83 हजार रुपये के करीब है. अगर आप इस बाइक को 5 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो इस बाइक के लिए आपको 78 हजार रुपये का बैंक लोन लेना होगा. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक हर महीने एक तय अमाउंट EMI के तौर पर आपको बैंक में जमा करनी होगी.
होंडा शाइन खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने आपको करीब 2 हजार रुपये की EMI जमा करनी होगी. होंडा शाइन के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंक की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
होंडा शाइन की पावर और माइलेज
Honda Shine में 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो OBD-2B नॉर्म्स को फॉलो करता है. इस इंजन से 7.61 PS पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक का कलेम्ड माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसमें 9-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस टैंक को फुल कराने के बाद यह मोटरसाइकिल 580 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
यह भी पढ़ें:-
कैसा होगा MG M9 का रियर सीट एक्सपीरियंस? जानें क्या Vellfire को दे पाएगी चुनौती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















