इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द लॉन्च होगी Honda Shine, स्वैपेबल बैटरी से होगी लैस, जानें डिटेल्स
Honda Shine 100 Electric जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है. यह सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक स्वैपेबल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी. आइए इसके फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स जानते हैं.

होंडा अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक Shine 100 को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. हाल में सामने आई पेटेंट इमेज से साफ हो गया है कि Honda एक ऐसी EV पर काम कर रही है, जो दिखने में Shine 100 जैसी ही होगी, लेकिन पेट्रोल की बजाय इलेक्ट्रिक मोटर से चलेगी. इस कदम से Honda उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो सस्ती, भरोसेमंद और कम मेंटेनेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं.
इंजन नहीं, अब मोटर से चलेगी बाइक
Honda ने Shine 100 में पहले मौजूद पेट्रोल इंजन की जगह अब इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है. खास बात यह है कि बाइक की चेसिस पहले जैसी ही रखी गई है, जिससे इसकी पहचान बनी रहती है और मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट भी कम आती है.
2 स्वैपेबल बैटरी पैक
- Honda Shine 100 Electric में दो छोटी बैटरियां दी जाएंगी, जिन्हें जरूरत पड़ने पर आसानी से निकाला और बदला जा सकेगा. हर एक बैटरी का वजन लगभग 10.2 किलोग्राम होगा. ये बैटरियां बाइक के दोनों ओर फिट की जाएंगी और इनके बीच में एयरफ्लो सिस्टम दिया जाएगा ताकि वे ज्यादा गर्म न हों. यह तकनीक काफी हद तक Honda Activa Electric में दी गई बैटरी स्वैपिंग जैसी होगी.
पेटेंट डिटेल्स से मिले संकेत
बाइक की इलेक्ट्रिक मोटर ठीक उसी स्थान पर फिट की गई है, जहां पहले Shine 100 का इंजन हुआ करता था. बैटरी का लेआउट भी पेट्रोल इंजन के एंगल के अनुसार डिजाइन किया गया है. बाइक के बीच में एक एडवांस ECU (Electric Control Unit) भी दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक सिस्टम को बेहतर कंट्रोल करने में मदद करेगा.
लॉन्च टाइमलाइन
- हालांकि Honda ने Shine 100 Electric की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन पेटेंट डिजाइन और तैयार चेसिस को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक 2026 से पहले बाजार में लॉन्च हो सकती है. इस नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए कंपनी को पूरी तरह से नई बाइक डिजाइन नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि Shine 100 के मौजूदा प्लेटफॉर्म में कुछ छोटे बदलाव करके ही इसे बाजार में उतारा जा सकता है.
होंडा की बैटरी स्वैपिंग सर्विस का मिलेगा फायदा
Honda ने पहले से ही अपनी Activa Electric के लिए एक मजबूत बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क तैयार कर रखा है. Shine 100 Electric को भी यही इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स को चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. वे किसी भी स्वैप स्टेशन पर जाकर बैटरी बदल सकते हैं और बाइक को तुरंत फिर से चला सकते हैं.
Shine 100 Electric को क्या बनाता है खास?
Honda Shine 100 Electric में दो स्वैपेबल बैटरियां होंगी, जिनमें से हर एक का वजन 10.2 किलो होगा. इसमें पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और बाइक के बीच में ECU (Electric Control Unit) लगा है जो स्मार्ट कंट्रोल देगा. इसका चेसिस पूरी तरह Shine 100 के जैसा मजबूत और सिंपल रहेगा. साथ ही Honda का मौजूदा बैटरी स्वैप नेटवर्क इसे अन्य EV बाइक्स से आगे बनाएगा.
ये भी पढ़ें: Tesla की मनपसंद कलर की कार खरीदनी पड़ेगी महंगी, हर रंग के लिए देनी होगी मोटी रकम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















