Honda Gold Wing Tour का 50वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने अपनी प्रीमियम टूरिंग बाइक Honda Gold Wing Tour का 2025 मॉडल आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Honda Gold Wing Tour 50th Anniversary: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने सबसे लग्जरी और पावरफुल टूरर मोटरसाइकिल Gold Wing Tour का 2025 एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे "50th Anniversary Edition" के नाम से पेश किया गया है.
डिजाइन और स्टाइल
2025 Honda Gold Wing Tour का 50वीं वर्षगांठ एडिशन खास तौर पर Bordeaux Red Metallic कलर में पेश किया गया है, जो इसे एक शाही और एक्सक्लूसिव लुक देता है. इस लिमिटेड एडिशन मॉडल पर खास गोल्ड विंग बैज लगाया गया है, जिसमें "50वीं वर्षगांठ" और "Since 1975" टैगलाइन दी गई है. बाइक को स्टार्ट करते ही एक नई वेलकम स्क्रीन दिखाई देती है, जिसमें “1975 से” लिखा आता है, जो इसकी ऐतिहासिक विरासत को दर्शाता है. इसकी शार्प बॉडी लाइन्स और बोल्ड रोड प्रेजेंस इसे एक प्रीमियम टूरर की पहचान देते हैं.
कैसा है फीचर्स ?
Honda ने Gold Wing Tour में शानदार फीचर्स दिए हैं, जैसे 7-इंच की फुल-कलर TFT डिस्प्ले जो राइडिंग डेटा, नेविगेशन और ऑडियो की जानकारी दिखाती है. यह पहली बार है जब इस सेगमेंट में Wireless Android Auto और Apple CarPlay की सुविधा दी गई है. अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम हाई स्पीड पर भी क्लियर साउंड देता है. इसके अलावा, बाइक में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, Bluetooth कनेक्टिविटी, दो USB Type-C पोर्ट, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), और ऑल-LED लाइटिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
परफॉर्मेंस और इंजन
इस बाइक में 1,833cc का 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7-स्पीड DCT (Dual Clutch Transmission) के साथ आता है. यह इंजन न सिर्फ स्मूद और रिफाइंड आउटपुट देता है, बल्कि लंबे टूरिंग राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट है. साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो इसे एक परफेक्ट टूरिंग मोटरसाइकिल बनाते हैं.
कीमत और बुकिंग
Honda Gold Wing Tour 50वीं वर्षगांठ एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रखी गई है. इस बाइक की बुकिंग भारत के चुनिंदा BigWing Topline डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी. यह बाइक उन राइडर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प है जो टूरिंग एक्सपीरियंस के शौकीन हैं.
ये भी पढ़ें: Renault Kwid EV: भारत में जल्द आ रही है रेनो की पहली इलेक्ट्रिक कार, टियागो और कॉमेट को दे सकती है टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























