Honda की इस कार पर मिल रहा एक लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें क्या है कीमत?
Honda Elevate Discount Offer: होंडा की गाड़ियों पर शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. अमेज, सिटी और एलिवेट, इन कारों पर एडिशनल बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. गाड़ी के फीचर्स से लेकर कीमत तक, यहां जानिए.

Discount On Honda Elevate: होंडा की कार पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. केवल होंडा ही नहीं, बल्कि कई ऑटोमेकर्स अपने पूरे लाइन-अप पर शानदार बेनिफिट्स दे रहे हैं. जापानी ऑटोमेकर्स ने पिछले महीने ही अपनी कार पर सात साल की वारंटी या अनलिमिटेड किलोमीटर चलाने की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर दिया गया है. इसके साथ ही कार पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.
Honda Amaze पर डिस्काउंट
होंडा अमेज का सेकंड जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में शामिल है. होंडा की इस कार पर 1.07 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस गाड़ी का थर्ड जनरेशन मॉडल भी मार्केट में आ गया है. इस कार पर डिस्काउंट के अलावा 40 हजार रुपये तक के एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. अमेज के सेकंड जनरेशन मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 7.19 लाख रुपये से शुरू होकर 9.04 लाख रुपये तक जाती है.
Honda City पर डिस्काउंट
होंडा सिटी के पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर 70 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. वहीं इसकी City e: HEV स्ट्रांग हाईब्रिड वेरिएंट पर 90 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. होंडा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 14.18 लाख रुपये से शुरू होकर 23.60 लाख रुपये तक जाती है. होंडा अमेज को भारतीय बाजार में हुंडई वर्ना, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसी कार टक्कर देती है.
Honda Elevate पर डिस्काउंट
हुंडई क्रेटा की राइवल होंडा एलिवेट पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार पर 86,100 रुपये के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. होंडा की इस कार का Apex एडिशन और ब्लैक एडिशन 7 जनवरी को मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. होंडा एलिवेट के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.71 लाख रुपये तक जाती है.
होंडा की इस कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जिसके साथ में मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. होंडा की इस कार में लगे इंजन से 121 hp की पावर मिलती है.
यह भी पढ़ें
Honda Activa या TVS Jupiter किस स्कूटर का माइलेज है ज्यादा? किसे खरीदने में है आपका फायदा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























