Honda Activa खरीदने के लिए कितना का लोन मिलेगा? इस स्कूटर के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट?
Honda Activa On EMI: होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर को खरीदने के लिए पांच हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. यहां जानिए इस स्कूटर के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा.

Honda Activa Down Payment: होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. होंडा के इस स्कूटर के तीन वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 78,684 रुपये, DLX वेरिएंट की 81,184 रुपये और H-Smart वेरिएंट की 84,685 रुपये है. इस स्कूटर को बैंक से लोन लेकर भी खरीदा जा सकता है.
होंडा एक्टिवा के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
होंडा एक्टिवा के स्टैंडर्ड मॉडल की ऑन-रोड कीमत 94 हजार रुपये के करीब है. होंडा के इस टू-व्हीलर के लिए आपको 89 हजार रुपये का लोन मिल सकता है. बैंक इस लोन पर एक निश्चित ब्याज लगाती है, जिसके मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में EMI के रूप में जमा करनी होगी.
- होंडा एक्टिवा खरीदने के लिए आपको पांच हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- होंडा का ये स्कूटर खरीदने के लिए अगर आप एक साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने आपको 8,100 रुपये की EMI भरनी होगी.
- अगर आप ये स्कूटर दो साल के लोन पर लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 4,400 रुपये की EMI हर महीने बैंक में जमा करनी होगी.
- होंडा के इस स्कूटर के लिए तीन साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 3,150 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- होंडा एक्टिवा खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लिया जाता है और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो 2,500 रुपये की EMI हर महीने भरनी होगी.
होंडा एक्टिवा के लिए लोन किसी भी बैंक से लिया जाए, लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
Innova Crysta खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा? इस 8-सीटर कार के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















