Innova Crysta खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा? इस 8-सीटर कार के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
Toyota Innova Crysta EMI Calculator: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का 8-सीटर वेरिएंट इस गाड़ी का टॉप सेलिंग मॉडल है, जिसकी कीमत 26 लाख रुपये के करीब है. ये कार केवल डीजल वेरिएंट में ही आती है.

Toyota Innova Crysta On EMI: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक डीजल कार है. ये गाड़ी 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. इस गाड़ी के 7-सीटर में चार वेरिएंट और 8-सीटर में तीन वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.82 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 23.75 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 31.77 लाख रुपये है.
Innova Crysta खरीदने के लिए कितनी EMI?
इनोवा क्रिस्टा का टॉप सेलिंग मॉडल 2.4 GX प्लस 8-सीटर डीजल वेरिएंट है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 25.83 लाख रुपये है. इनोवा क्रिस्टा के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, कार लोन पर भी ये कार खरीदी जा सकती है. इस कार के लिए आपको 23.25 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. बैंक इस लोन पर एक निश्चित ब्याज लगाती है, जिसके मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में जमा की जाती है.
- टोयोटा की ये 8-सीटर कार खरीदने के लिए 2.58 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
- इनोवा क्रिस्टा खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने आपको 57,900 रुपये EMI के जमा करने होंगे.
- टोयोटा की ये 8-सीटर कार खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 48,300 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- इनोवा खरीदने के लिए अगर छह साल के लिए लोन लिया जाता है तो हर महीने 42,000 रुपये की किस्त जमा होगी.
- इस 8-सीटर कार के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 37,400 रुपये की EMI भरनी होगी.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा खरीदने के लिए आप जिस भी बैंक से लोन लेते हैं, लोन अप्रूव कराने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
Mahindra Thar Roxx खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिल सकता है? हर महीने भरनी होगी कितनी EMI?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















