Hero Splendor Plus या Honda Shine, जीएसटी कटौती के बाद किस बाइक को खरीदने में ज्यादा फायदा?
Hero Splendor Plus vs Honda Shine: अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस या होंडा शाइन में से किसी एक बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जीएसटी कटौती के बारे में जानना जरूरी है.

भारतीय बाजार में होंडा शाइन और हीरो स्प्लेंडर प्लस किफायती कम्यूटर बाइक्स के तौर पर जानी जाती हैं. नए जीएसटी रेट 2025 के बाद ये दोनों बाइक्स पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं. दरअसल, टू-व्हीलर्स पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है, जिन्हें 22 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा. आइए जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद Splendor या शाइन, किसे खरीदने में ज्यादा फायदा होने वाला है?
Hero Splendor Plus की मौजूदा कीमत 80 हजार 166 रुपये है. जीएसटी कटौती के बाद बाइक की नई कीमत 73 हजार 903 रुपये होगी. इस तरह बाइक की कीमत में 6 हजार 263 रुपये की कटौती की जाएगी. वहीं होंडा शाइन 125 की कीमत की बात करें तो यह पहले 85 हजार 590 रुपये थी, जिसे जीएसटी कटौती के बाद 77 हजार 31 हजार रुपये कर दिया जाएगा.
Hero Splendor Plus की पावर
हीरो स्प्लेंडर प्लस में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये मोटरसाइकिल फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है. हीरो की इस बाइक की टॉप-स्पीड 87 kmph है. इस मोटरसाइकिल में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है.
Honda Shine की पावर
होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. होंडा की इस बाइक में लगे इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है. होंडा शाइन की टॉप-स्पीड 102 kmph है. ये बाइक PGM-Fi फ्यूल सिस्टम के साथ आती है.
Splendor Plus और Shine का माइलेज
हीरो और होंडा की बाइक्स की माइलेज की बात करें तो स्प्लेंडर प्लस का माइलेज शाइन की तुलना में ज्यादा है. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. वहीं होंडा शाइन 55 kmpl का माइलेज देती है.
किसे खरीदने में फायदा?
जीएसटी कटौती के बाद Hero Splendor Plus की कीमत होंडा शाइन से कम होगी, जिससे यह अफॉर्डेबल विकल्प साबित होने वाला है. हालांकि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ही बाइक को चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ इतनी कीमत पर Maruti ने भारत में लॉन्च की Victoris SUV, जानिए कैसे हैं फीचर्स?
Source: IOCL





















