GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Swift? यहां जानिए सारी डिटेल
Maruti Swift Price: जब भी मारुति सुजुकी की मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों की बात की जाती है, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि इसमें स्विफ्ट का नाम न शामिल हो. आइए इसकी GST डिटेल जानते हैं.

इस दिवाली मोदी सरकार कई सामानों पर GST कम करने की योजना बना रही है, जिससे छोटी कारें भी शामिल हैं. अभी की बात की जाए तो इन कारों पर 28% GST और 1% सेस लगता है यानी कुल मिलाकर2 29% टैक्स लगता है. लेकिन अगर इसे घटाकर 18% कर दिया जाता है तो ग्राहकों को सीधा 10% का फायदा मिलेगा.
Maruti Swift की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है, जिसमें लगभग 1.88 लाख रुपए टैक्स शामिल है. GST कम होने के बाद टैक्स केवल 1.23 लाख रुपए रह जाएगा. यानी Swift पर करीब 65,000 रुपए तक की बचत होगी.
जब भी मारुति सुजुकी की मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों की बात की जाती है, तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि इसमें स्विफ्ट का नाम न शामिल हो. इस कार के न्यू जनरेशन मॉडल को पिछले महीनों ही मार्केट में शामिल किया गया था. नई मारुति स्विफ्ट 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में आई है. इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये तक जाती है.
EMI पर भी खरीद सकते हैं Maruti Swift
दिल्ली में मारुति स्विफ्ट के LXi पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 7 लाख 31 हजार रुपये है. हालांकि देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. अगर आप स्विफ्ट के इस मॉडल को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक लाख रुपये से भी कम की डाउन पेमेंट करनी होगी. इस कार के लिए आपको बैंक से 6.58 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. कार लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो.
क्या रहेगा EMI का हिसाब?
अगर बैंक मारुति स्विफ्ट खरीदने के लिए कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 16,380 रुपये बैंक में जमा करने होंगे. मारुति स्विफ्ट के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने करीब 13,700 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये भी है, तो भी आप इस कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
टंकी फुल कराने पर दौड़ेगी 800 KM, सिर्फ 5 हजार रुपये की EMI पर मिल जाएगी Bajaj Platina
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















