भारत में कहां खुलेगा Tesla का पहला शोरूम? एलन मस्क की कंपनी को देना होगा इतना किराया
Tesla First Showroom Rent In India: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत में जल्द ही अपनी कारों को लेकर आने वाले हैं. टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए जगह भी फाइनल कर दी है.

Tesla First Showroom In India: यूनाइटेड स्टेट्स बेस्ड कंपनी टेस्ला काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में आने की प्लानिंग कर रही है. कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि एलन मस्क की कंपनी के लिए भारत में शोरूम खोलने के लिए जगह ढूंढी जा रही है. टेस्ला के शोरूम के लिए दिल्ली और मुंबई में खोजबीन जारी थी. लेकिन कंपनी की तलाश मुंबई में पूरी हो गई है. टेस्ला को मुंबई में शोरूम के लिए जगह फाइनल कर दी है.
कहां खुलेगा Tesla का पहला शोरूम?
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुलने जा रहा है. यहां कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में नॉर्थ एवेन्यू के ग्राउंड फ्लोर पर टेस्ला का शोरूम होगा. यूएस की इस मल्टीनेशनल कंपनी ने इस जगह पर शोरूम किराये पर लिया है. इस शोरूम के लिए 4,003 स्क्वायर फीट जगह पांच साल के लिए ली गई है.
Tesla के शोरूम का कितना है किराया?
एलन मस्क की कंपनी ने भारत में शोरूम खोलने से पहले ही एक नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है. टेस्ला को इस शोरूम के लिए 881 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया देना होगा. अभी तक ये किसी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा किराए की अमाउंट है. इससे पहले जनवरी में एप्पल ने भी भारत में अपना स्टोर खोला. एप्पल 738 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के मुताबिक शोरूम का किराया दे रही है.
रियलिटी डाटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CRE Matrix की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एग्रीमेंट पिछले हफ्ते ही हुआ है. इस एग्रीमेंट के मुताबिक, टेस्ला को ये शोरूम 16 फरवरी 2025 से मिल गया है. वहीं कंपनी को रेंट-फ्री पीरियड भी मिला है, जो कि 31 मार्च 2025 के तक के लिए दिया गया है. इसमें ये भी बताया गया है कि शोरूम का रेंट हर साल 5 फीसदी बढ़ाया जाएगा. टेस्ला ने इस शोरूम की डील फाइनल करने के लिए 2.11 करोड़ रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट के जमा भी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL