Car Sales Report: जनवरी में हुंडई और किआ की सेल्स में हुआ जबरदस्त इजाफा, बेच डालीं इतनी कारें
KIA जल्द ही भारत में एक नई थ्री रो एमपीवी केए4 को लाने वाली है. यह एसयूवी लुक के साथ फोर्थ जेनरेशन कार्निवल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भी इस साल देश में लॉन्च करने वाली है.

Hyundai and Kia Motors: हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले साल जनवरी महीने में 44,022 यूनिट्स वाहनों की सेल की थी, जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 50,106 यूनिट्स हो गया है. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी की कुल बिक्री में 13.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं दिसंबर 2022 में 38,831 इकाइयों की बिक्री के साथ कंपनी ने MoM बिक्री में 29.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी. कंपनी ने इस दौरान 12,170 यूनिट्स को निर्यात किया, जो कि इसके पिछले साल इसी दौरान 9,405 यूनिट्स था. इस बिक्री में 29.40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इन दोनों बिक्री को मिलाकर कम्पनी की सेल्स में 16.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
किआ की बिक्री में भी हुआ इजाफा
किआ इंडिया ने जनवरी 2022 में कुल 19,319 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि जनवरी 2023 में कुल 28,637 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो कि 48.22 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. वहीं दिसंबर 2022 में कंपनी ने कुल 15,184 कारों की बिक्री की थी. यानि MoM के आधार पर कार निर्माता ने 88.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस सेल में सबसे ज्यादा 10,470 यूनिट्स किआ सेल्टोस की बिक्री हुई.
जल्द आने वाली हैं हुंडई की ये कारें
हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार में अपडेटेड वेन्यू को अधिक पॉवरफुल 1.5L डीजल इंजन और कई फीचर अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है. वहीं, न्यू जेनरेशन Hyundai Verna भी 2023 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में दस्तक देगी. इस सेडान में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे. जबकि इसमें मौजूदा इंजन सेटअप को बरकरार रखा जाएगा. इस कार में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसके कार में बड़ा केबिन स्पेस देखने को मिल सकता है. साथ ही कंपनी इस साल त्योहारी सीजन के दौरान एक नई एसयूवी ला सकती है.
किआ की आने वाली कारें
किआ मोटर्स जल्द ही भारत में एक नई थ्री रो एमपीवी केए4 को लाने वाली है. यह एसयूवी लुक के साथ फोर्थ जेनरेशन कार्निवल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट भी इस साल देश में लॉन्च करने वाली है. इस SUV एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ऑटोमैटिक AC, एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग ब्रेक और एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ ADAS भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- इंपोर्टेड कारों का शौक हुआ महंगा, बजट 2023 में बढ़ाई गई कस्टम ड्यूटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























