Car Parts Lifespan: कार के पार्ट्स की भी होती है एक्सपायरी डेट, अगर आपको नहीं पता है तो पढ़ें पूरी खबर
कार ड्राइविंग का शौक आजकल ज्यादातर लोगों को होता है, लेकिन इसके पार्ट्स के बारे में साधारण जानकारी भी कम लोग ही रखते हैं. तो चलिए हम आपको बताने वाले हैं कार के पार्ट्स के एक्सपायरी डेट के बारे में -

Car Care Tips: अगर आपके पास गाड़ी है तो आपको इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए. इससे सफर के वक्त न केवल आप छोटी मोटी चीजें खुद चेक कर सकते हैं बल्कि इसकी वजह से होने वाले किसी बड़े नुकसान से भी बच सकते हैं. आगे हम आपको कार का कौन सा पार्ट लगभग कितने समय चलता है इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
इंजन आयल और फिल्टर
गाड़ी में यूज होने वाले इंजन आयल को लगभग 7,000-10,000 किलोमीटर चलने के बाद बदलवा देना चाहिए. वहीं एयर फिल्टर को बदलने के लिए इस बात पर ध्यान देना जरुरी है, कf आपका किस तरह की सडको पर ज्यादा आना जाना होता है. अगर कम धुल मिटटी की जगह में कार चलते हैं तो 30,000-40,000 किलोमीटर पर और ज्यादा धूल मिटटी वाली जगह पर चलना होता है, तो लगभग 20,000 किलोमीटर के आसपास इसे बदलवा सकते हैं. ताकि आप अपनी कार से बेहतर रिस्पॉन्स ले पाएं.
ब्रेक पैड
कार के ब्रेक पैड कितने समय तक चलेंगे, ये इस बात पर ज्यादा निर्भर करते हैं कि ब्रेक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. अगर कार को एक से ज्यादा लोग यूज करते हैं तो ब्रेक जल्दी घिस सकते हैं. क्योंकि सभी का ड्राइव करने का तरीका अलग-अलग होता है. अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर रहते हैं तो भी कार के ब्रेक जल्दी घिस सकते हैं. साथ ही आपकी आदत ब्रेक को तेज दबाकर लगाने की है, तब भी ब्रेक जल्दी घिसेंगे. इस तरह गाड़ी के ब्रेक की लाइफ प्रयोग के आधार पर लगभग 50,000-1,00,000 किमी तक की होती है. इसके बाद इन्हें बदलबा देना चाहिए.
कार बैटरी
गाड़ी की बैटरी कितनी चलेगी ये कंपनी से मिली वारंटी और कार के उपयोग पर निर्भर करता है. बैटरी बनाने वाली कंपनी अमूमन 3-5 साल तक की वारंटी देती है. वहीं अगर आपकी कार लंबे-लंबे समय तक खड़ी नहीं रहती, तो बैटरी चार्ज होती रहती है और कंपनी से मिली वारंटी से भी अच्छा रिस्पोंस दे देती है.
यह भी पढ़ें :- चालान से बचना नहीं बल्कि ये है सीट बेल्ट लगाने की असली वजह, खबर पढ़ने के बाद आप भी लगाने लगेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























