दमदार फीचर्स के साथ 5th जेनरेशन Honda City आज होगी लॉन्च, सिर्फ पांच हजार रुपए देकर करें बुक
कार के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसे 5,000 की टोकन राशि में होंडा फ्रॉम होम के जरिए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.

नई दिल्ली: होंडा सिटी की 5 फिफ्थ जनरेशन भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस नई जनरेशन की होंडा सिटी को भारत में मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना को देखते हुए, कंपनी को इसे स्थगित करना पड़ा. भारत में पहले से ही होंडा के होने से इसके बारे में हमें सब पता है लेकिन हम जो इंतजार करते हैं इसकी कीमत क्या होगी.
प्राइस का अनुमान
इंफैक्ट होंडा ओल्ड जनरेशन और न्यू जनरेशन मॉडल को एक साथ बेच देगा और ऐसा करने वाला एकमात्र कार निर्माता नहीं है लेकिन यह स्ट्रटजी इशारा करती है कि कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत क्या होगी. हालांकि हम यह नहीं सोचते हैं कि यह स्कोडा रैपिड (जो इस समय सेगमेंट में सबसे सस्ता मॉडल है) की तरह राइवल्स को अंडरकट करेगी, हमें लगता है कि इसकी कीमत बहुत एग्रेसिव होगी.
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फोर्थ जनरेशन की सिटी (पेट्रोल) की कीमतें 9.91 लाख से 13.01 लाख तक हैं. दूसरी ओर पेट्रोल सीवीटी 12.01 लाख से 14.31 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक हैं.
हम फॉर्थ जनरेशन के पेट्रोल मॉडल में कीमत में बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं. हम यह सोचते हैं कि न्यू जनरेशन मॉडल पहले वाले कई वेरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं होंगे और उम्मीद करते हैं कि होंडा सिटी की फिफ्थ जनरेशन में केवल मिड और टॉप-एंड वेरिएंट लॉन्च करेगी. इसमें पेट्रोल मॉडल की कीमत 10 लाख से 14.50 लाख के बीच होगी. हालांकि, डीजल मॉडल 11 लाख से 15.50 तक जाने की संभावना है. हम इंतजार करते हैं कि होंडा की नई कार की कीमत कितनी है और हमें इसका बहुत जल्द पता चलेगा .
कार के फीचर्स
कार के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. इसे 5,000 की टोकन राशि में होंडा फ्रॉम में के ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. डीलरशिप के माध्यम से कार प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध है, इसके लए ग्राहकों को 21,000 का अपफ्रंट पेमेंट करना होगा. नई होंडा सिटी के अपडेटेड अवतार में फुल एलईडी हैडलैंप्स, जेड- शेप रैप-अराउंड एलईडी टेल लैंप, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जी-मीटर इलेक्ट्रिक के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. सनरूफ, लेनवॉच कैमरा, हैंडलिंग असिस्ट, रियर सनशेड, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट नेक्स्ट-जनरेशन होंडा कनेक्ट विथ टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट से कार लैस है जिसमें एलेक्सा रिमोट क्षमता के साथ 32 कनेक्टेड फीचर शामिल हैं.
पेट्रोल और डीजल इंजन
न्यू जनरेशन होंडा सिटी को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. पेट्रोल यूनिट एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर यूनिट होगी जो 119 बीएचपी और 145 एनएम पावर प्रोड्यूस करेगा. दूसरी तरफ ऑयल बर्नर, बीएस 6-कंप्लायंट 1.5-लीटर, 6-सिलेंडर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4-सिलेंडर यूनिट होगा.
यह भी पढ़ें
राजस्थान की सियासत में पटखनी खाए पायलट ने कहा, 'मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा, रणनीति बना रहा हूं' राहुल गांधी ने किया था आखिर के 18 महीने सीएम बनाने का वादा, इसके बाद भी नहीं माने सचिन पायलट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















