BMW की 'मेड इन इंडिया' कार की क्या है असल रेंज? 49 लाख रुपये में आने वाली iX1 की जानें खासियत
बीएमडब्ल्यू की इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह कार वोल्वो XC40 रिचार्ज और मर्सिडीज-बेंज EQA को टक्कर देने वाली है.

BMW iX1 LWB India Drive Review: बीएमडब्ल्यू इंडिया की तरफ से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में BMW iX1 LWB को लॉन्च किया गया था. बड़ी बात यह है कि BMW की इस कार को भारत में ही असेंबल किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपये रखी गई है. यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसका प्रोडक्शन चेन्नई के प्लांट में स्थानीय स्तर पर किया गया है.
BMW की यह इलेक्ट्रिक कार अपनी सेगमेंट की सबसे लंबी कार मानी जा रही है जोकि सिंगल चार्ज में 531 किमी रेंज देने का दावा करती है. इस कार में आपको 5 कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रेपर ग्रे, M कार्बन ब्लैक, M पोर्टिमाओ ब्लू और स्पार्कलिंग कॉपर ग्रे कलर शामिल हैं. कार का व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल के 2692 मिमी की तुलना में 112 मिमी बढ़कर 2800 मिमी कर दिया गया है.
कार का डिजाइन और फीचर्स
कार के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें सिल्वर इंसर्ट के साथ फ्लश डोर हैंडल और ब्लैक-आउट रूफ के साथ एक ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल मिलती है. इलेक्ट्रिक कार में M स्पोर्ट फॉर्म में मौजूद है. इसमें पतली एडॉप्टिव LED हाइलाइट्स, किडनी ग्रिल के लिए जाल पैटर्न और 3D एलईडी टेललाइट्स शामिल है.

इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है. कार में पैनोरमिक सनरूफ, स्प्लिट फोल्डिंग फंक्शन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12-स्पीकर हरमन कार्डन सिस्टम और वेंगांजा लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती हैं.
सेफ्टी फीचर्स और रेंज
कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश की गई यह कार वोल्वो XC40 रिचार्ज और मर्सिडीज-बेंज EQA से मुकाबला करने वाली है. बीएमडब्ल्यू की इस कार की रेंज की बात की जाए तो फुल चार्ज करने के बाद MICD सर्टिफाइड 531km की रेंज मिलती है. रियल वर्ल्ड रेंज की बात की जाए तो आप इससे 350-400 किमी की उम्मीद कर सकते हो, हालांकि यह आपकी ड्राइविंग पर निर्भर करता है.

फ्रंट एक्सल माउंटेड मोटर 204hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करती है. कार की मोटर 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. बैटरी पैक को फास्ट चार्जर से 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
दुनियाभर में खूब बिक रहे Hero की बाइक्स और स्कूटर, सिर्फ 31 दिनों में 4 लाख से ज्यादा सेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















