Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में पेश हुआ पहला सेल्फ बैलेंसिंग ई स्कूटर Liger X, जानें खासियत
यह ऑटो बैलेंसिंग तकनीक इस ई-स्कूटर को कम स्पीड या रूकी हुई अवस्था में भी स्थिर रखती है. इस सुविधा का उद्देश्य राइडर की सुरक्षा, आराम और सुविधा को बढ़ाना है.

Auto Expo 2023 India: ऑटो एक्सपो 2023 में कुछ बहुत ही रोचक और नई तकनीकों से लैस वाहनों का प्रदर्शन किया जा रहा है. जो जल्द ही हमें देश की सड़कों पर देखने को मिल सकती हैं. इन्हीं में से एक है लाइगर मोबिलिटी का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Liger X, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया सबसे पहला सेल्फ बैलेंसिंग दोपहिया वाहन है.
टेक स्टार्टअप है लाइगर मोबिलिटी
लाइगर मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी को IIT के दो पूर्व छात्रों, विकास पोद्दार और आशुतोष उपाध्याय ने स्थापित किया है. लाइगर मोबिलिटी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (SINE) - IIT बॉम्बे का सपोर्ट मिला हुआ है. इस कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपने सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन-रेडी प्रोटोटाइप को पेश किया.
दो वेरिएंट्स में हुआ है पेश
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को X और X+ जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. हालांकि इसके कीमतों की घोषणा नहीं की गई है. इस स्कूटर की बुकिंग इसी साल जून-जुलाई में शुरू हो सकती है, और इसकी डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. इसकी सबसे बड़ी खासियत कंपनी की खुद की सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक है.
कैसा है लाइगर X और X+ का डिज़ाइन
लिगर एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में एक आम साधारण स्कूटर की तरह ही लगता है. इसका डिजाइन एडवांस और रेट्रो एलिमेंट्स का मिला जुला रूप है. इसमें फ्रंट में एलईडी हेडलैंप के साथ टॉप पर पर एक एलईडी डीआरएल दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच रंग विकल्पों में आता है, जिसमें ग्रे, पोलर व्हाइट, ब्लू, टाइटेनियम और रेड जैसे कलर शामिल हैं.
कैसे करती है काम?
यह ऑटो बैलेंसिंग तकनीक इस ई-स्कूटर को कम स्पीड या रूकी हुई अवस्था में भी स्थिर रखती है. इस सुविधा का उद्देश्य राइडर की सुरक्षा, आराम और सुविधा को बढ़ाना है. एक निश्चित स्पीड प्राप्त करने के बाद यह इस फीचर को मैन्युअल ऑफ किया जा सकता है.
कैसे होगें फीचर?
यह स्कूटर के एक लर्नर मोड से भी लैस है, जिससे राइडर को ऑटो बैलेंसिंग की क्षमता के साथ स्कूटर की टॉप स्पीड को लिमिटेड करने की अनुमति मिलती है. इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ओटीए (ओवर द एयर) सॉफ्टवेयर अपडेट, 4 जी और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले जिसमें लाइव लोकेशन, राइड हिस्ट्री, बैटरी पैक एसओसी, टेंपरेचर के साथ ही कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फोन नोटिफिकेशन मिलते हैं.
मिलेगी रिमूवल बैटरी
लिगर ने अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दोनों वेरिएंट में थोड़ा अलग पावरट्रेन स्पेक्स देखने को मिलेगा. जिसमें एक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी मिल सकती है. X वैरिएंट में 60 Km और X+ में 100 किमी की रेंज मिलेगी. इसका चार्जिंग टाइम 4.5 घंटे हो सकता है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलेगा. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटे होगी.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने बढ़ाई स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट्स की कीमतें, अब चुकाने होंगे इतने रुपये ज्यादा
Source: IOCL























