Audi, BMW या Porsche? कौन है दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी, देखें लिस्ट
Most Valuabe Car Companies: दुनिया की सबसे वैल्युएबल कार कंपनी कौन है? लग्जरी, तकनीक और इलेक्ट्रिक इनोवेशन में किस ब्रांड ने बाजी मारी है? आइए टॉप 10 सबसे बड़ी कार कंपनियों के बारे में जानते हैं.

Most Valuabe Car Companies In 2025: दुनियाभर में कार कंपनियां अपने वाहनों को बनाने और बेचने के लिए करोड़ों डॉलर का निवेश करती हैं. जैसे-जैसे गाड़ियों की बिक्री बढ़ती है, वैसे-वैसे इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी तेजी से ऊपर जाती है.
आपने Audi, BMW, Ferrari, Tesla जैसी कई नामी कंपनियों के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाड़ियों के निर्माण में कौन सी कंपनी सबसे आगे है? अगर नहीं, तो इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया की टॉप 10 कार कंपनियों के बारे में विस्तार से बताएंगे जो ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में राज कर रही हैं.
दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी कार कंपनियों की लिस्ट
1. Tesla – $926.80 बिलियन वैल्यूएशन
एलन मस्क की टेस्ला इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इसका प्रमुख फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर है. टेस्ला के प्रमुख मॉडल्स में Model S, Model 3 और Cybertruck शामिल हैं. कंपनी की सबसे बड़ी खासियत इसका अपना सुपरचार्जर नेटवर्क, ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी है. इसका वैल्यूएशन लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच चुका है.
2. Toyota – $252.15 बिलियन वैल्यूएशन
जापान की दिग्गज कंपनी टोयोटा लंबे समय तक विश्व की नंबर 1 ऑटो कंपनी रही है. इसकी गाड़ियाँ इंजीनियरिंग की मजबूती और भरोसे के लिए जानी जाती हैं. टोयोटा हाइब्रिड, हाइड्रोजन फ्यूल सेल और EV टेक्नोलॉजी में अग्रणी भूमिका निभा रही है. भारत में इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल इसकी पॉपुलैरिटी को दर्शाते हैं.
3. Xiaomi – $172.49 बिलियन वैल्यूएशन
Xiaomi ने ऑटोमोबाइल उद्योग में SU7 इलेक्ट्रिक सेडान से धमाकेदार एंट्री की है. स्मार्टफोन के इकोसिस्टम और टेक्निकल एक्सपर्ट ने इसे ऑटो सेक्टर में नई ऊंचाई दी है. Porsche जैसे डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ, Xiaomi जल्दी ही अपनी MX11 SUV लॉन्च करने की तैयारी में है.
4. BYD (Build Your Dreams) – $156.21 बिलियन वैल्यूएशन
चीन की कंपनी BYD ने अपनी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी और किफायती EV मॉडल्स के दम पर ग्लोबल मार्केट में बड़ा नाम कमाया है. यह कंपनी बैटरी निर्माण और सोलर एनर्जी सेक्टर में भी सक्रिय है. BYD भारत, यूरोप और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में तेजी से विस्तार कर रही है.
5. Ferrari – $77.77 बिलियन वैल्यूएशन
Ferrari रफ़्तार और लक्जरी के लिए फेमस है. इसके मशहूर मॉडल्स जैसे F8 Tributo और SF90 Stradale रेसिंग परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिव डिजाइन का बेहतरीन मेल हैं. Ferrari की गाड़ियां ग्लोबल लेवल पर परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार प्रेमियों की पहली पसंद बनी हुई हैं.
6. Mercedes-Benz – $61.14 बिलियन वैल्यूएशन
जर्मन लक्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz EQ ब्रांड के तहत EV सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही है. EQS और EQB जैसे मॉडल इस दिशा में बेहतर हैं. साथ ही AMG ब्रांड के तहत हाई-परफॉर्मेंस कारों का प्रोडक्शन इसे अलग पहचान देता है. भारत में मर्सिडीज की ब्रांड वैल्यू बहुत मजबूत है.
7. Volkswagen – $55.08 बिलियन वैल्यूएशन
Volkswagen ग्रुप के अंतर्गत Audi, Skoda, Bentley और Lamborghini जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल हैं. कंपनी अपनी ID सीरीज (ID.3, ID.4) के जरिए इलेक्ट्रिक स्पेस में कदम रख चुकी है. विविध ब्रांड पोर्टफोलियो और ग्लोबल स्केल इसे विश्व की सातवीं सबसे बड़ी कार कंपनी बनाते हैं.
8. BMW – $53.73 बिलियन वैल्यूएशन
BMW की i Series (जैसे i3, i4, iX) और M Series इसे EV और परफॉर्मेंस कारों दोनों के लिए मजबूत बनाती हैं. X सीरीज SUV भारत और अन्य देशों में काफी लोकप्रिय हैं. यह ब्रांड टेक्नोलॉजी, लक्जरी और परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में छाया है.
9. General Motors – $52.32 बिलियन वैल्यूएशन
अमेरिकी कंपनी General Motors (GM) Chevrolet, GMC, Cadillac जैसे ब्रांड्स के तहत गाड़ियां बनाती है. Ultium Battery Platform के जरिए GM EV भविष्य की ओर अग्रसर है. कंपनी NASA के साथ मून व्हीकल पर भी काम कर रही है, जिससे इसकी इनोवेशन क्षमता साबित होती है.
10. Porsche – $50.78 बिलियन वैल्यूएशन
Porsche को लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों के लिए जाना जाता है. Taycan EV और 911 जैसे मॉडल इसकी टेक्निकल एक्सीलेंस और डिजाइन का उदाहरण हैं. Porsche की इंजीनियरिंग क्वालिटी और ब्रांड वैल्यू इसे दुनियाभर में लोकप्रिय बनाती है.
बता दें कि Tesla अभी भी EV लीडर है और दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है. मगर Xiaomi और BYD जैसे नए खिलाड़ी दिखा रहे हैं कि भविष्य पूरी तरह इलेक्ट्रिक और स्मार्ट होगा.
ये भी पढ़ें: Vida VX2: सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगले महीने होगा लॉन्च, जानें खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















