बिहार से नाता रखने वाले इस शख्स ने खरीदी 12 करोड़ रुपये की Rolls-Royce, जानें गाड़ी के फीचर्स
Rolls Royce Cullinan: एल्केम फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक संप्रदा सिंह के बेटे नवल किशोर सिंह ने भारत की ये सबसे महंगी कार में से एक रोल्स-रॉयस कलिनन खरीदी है. आइए गाड़ी के बारे में जानते हैं.

Naval Kishore Singh Buys Rolls-Royce: जब भी दुनिया की सबसे महंगी कारों की बात की जाती है तो सबसे ऊपर रोल्स-रॉयस का नाम आता है. भारत की अगर महंगी कारों की बात करें तो इसी कंपनी की गाड़ी शुमार हैं. हाल ही में भारत के एक बड़े बिजनेसमैन के बेटे ने देश की सबसे महंगी कार खरीदी है. यह गाड़ी रोल्स-रॉयस कंपनी की है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कौन हैं नवल किशोर सिंह?
Alkem Pharmaceutical कंपनी के मालिक संप्रदा सिंह के बेटे नवल किशोर सिंह ने भारत की ये सबसे महंगी कार में से एक रोल्स-रॉयस कलिनन खरीदी है. संप्रदा सिंह बिहार के जहानाबाद से ताल्लुक रखते हैं और अब इनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है. पिछले साल भारत में रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II की लॉन्चिंग की गई थी. इसके ब्लैक बैज कलिनन की एक्स-शोरूम प्राइस 12.25 करोड़ रुपये है.
Rolls-Royce कलिनन की पावर और फीचर्स
रोल्स-रॉयस कलिनन की पावर की बात की जाए तो इसमें 6.75 लीटर टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन मिलता है और इसके ब्लैक बैज वेरिएंट में 600 bhp की पावर मिलती है और साथ ही 900 Nm का टॉर्क जेनरेट होता.
पहली बार है कि गाड़ी में Pantheon ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस कार के फ्रंट फीचर्स की बात करें, तो इस लग्जरी गाड़ी में न्यू एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स लगाई गई हैं. इस कार में हेडलाइट्स को भी री-डिजाइन किया गया है.
रोल्स-रॉयल कलिनन में 23-इंच के व्हील्स लगे हैं, जिसमें नए 7-स्पोक व्हील डिजाइन को लगाया गया है. इसके साथ ही कार के सभी पहियों में RR लोगो को भी लगाया गया है. कंपनी ने इस कार के पीछे के हिस्से को मिरर फिनिश स्टेनलैस स्टील के साथ बनाया है.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















