रजत दलाल का हंगामा! अपनी मर्सिडीज के पीछे खड़ी Hyundai Exter के टायर किए पंचर, जानें गाड़ी की डिटेल्स
Rajat Dalal Ruckus: बिग बॉस फेम रजत दलाल ने अपनी मर्सिडीज के पीछे खड़ी Hyundai Exter के चारों टायर पंचर कर दिए. इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

Rajat Dalal Vandalizes Hyundai Exter: इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने विवादित और सनसनीखेज वीडियो के लिए पहचाने जाने वाले बिग बॉस सीजन 18 के रनर-अप रजत दलाल एक बार फिर विवादों में हैं.
दरअसल, इस बार मामला और भी गंभीर है, क्योंकि उन्होंने अपनी ही गली में खड़ी एक Hyundai Exter कार के चारों टायर पंचर कर दिए और इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
क्या हुआ था घटना के दिन?
यह घटना तब सामने आई जब रजत ने देखा कि उनकी मर्सिडीज कार के पीछे Hyundai Exter पार्क है, जिससे उनकी गाड़ी का रास्ता ब्लॉक हो गया है. रजत ने सबसे पहले लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट की और गाड़ी हटाने की अपील की, लेकिन जब कोई नहीं आया, तो उन्होंने अपने हाथ में स्क्रूड्राइवर लिया और गाड़ी के चारों टायर पंचर कर दिए.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘हे ब्रो’ की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो में रजत साफ तौर पर स्क्रूड्राइवर से टायर पंचर करते नजर आ रहे हैं और बोलते हैं, “अगर सड़क आपके पापा की है, तो ये स्क्रूड्राइवर हमारे पापा का है.”
View this post on Instagram
Hyundai Exter की परफॉर्मेंस?
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83PS की पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. CNG वेरिएंट में पावर थोड़ा कम हो जाता है, जहां यह 69PS की पावर और 95Nm टॉर्क देता है. CNG मॉडल को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है.
Exter की सेफ्टी कैसी है?
सेफ्टी के मामले में Hyundai Exter बेहतर विकल्प है. सभी वेरिएंट में अब Isofix चाइल्ड सीट एंकर और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं. इसके अलावा कार में 9-इंच का एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay और रियर कैमरा की सुविधा भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:-
ये Ulta Luxury कार खरीदने वाले पहले भारतीय बने राम कपूर, जानें इस गाड़ी के एडवांस फीचर्स और खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















