Car Buying Tips: कार खरीदने का है प्लान तो पहले जान लें मैन्युअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों के फायदे और नुकसान
मौजूदा वक्त में ऑटोमेटिक कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कारें आज भी खूब चलती हैं.....

Car Buying Tips: टेक्नोलॉजी के इस दौर में कार कंपनियां अपनी मैन्युअल कार के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन देने लगी हैं. कार खरीदने वाले लोगों के मन में इन दोनों तरह की कारों को लेकर अक्सर एक कनफ्यूजन रहता है. हालांकि, अब ऑटोमेटिक कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कारें आज भी खूब चलती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियर बॉक्स वाली कारों में क्या अंतर होता है. साथ ही दोनों की क्या खासियतें और क्या कमियां हैं और आपको किस आधार पर कार का चुनाव करना चाहिए.
ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली गाड़ियां
- ये गाड़ियां मैन्युअल की तुलना में लंबे सफर में ज्यादा आरामदायक रहती हैं.
- इन गाड़ियों को चलते वक्त आपको बार-बार क्लच दबा कर गियर नहीं बदलना पड़ता है बल्कि कार खुद ही इंजन की जरूरत के हिसाब से गियर शिफ्ट कर लेती है.
- भीड़-भाड़ वाले और खराब रास्तों पर ऑटोमेटिक कारों को चलाना मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारों की तुलना में आसान रहता है.
- ऑटोमेटिक कार उन लोगों के लिए भी बहुत अच्छी रहती है जो कि कार चलाना सीख रहे हें क्योंकि इसमें खुद गियर नहीं बदलने पड़ते हैं.
मैन्युअल ट्रांसमिशन
- मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारें पॉकेट फ्रेंडली होती हैं. ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों की तुलना में इन्हें कम मेंटनेंस की जरुरत पड़ती है.
- बजट की बात करें तो मैन्युअल के मुकाबले ऑटोमेटिक कारें बहुत महंगी होती हैं.
- मैन्युअल कारें माइलेज के मामले में भी ऑटोमेटिक कारों से बेहतर हैं.
- हिल स्टेशन पर मैन्युअल कार के साथ ड्राइविंग ज्यादा आसान है. ऑटोमैटिक कार उस वक्त मुश्किल में आ जाती है जब हिल स्टेशन पर इंजन को ज्यादा पावर की जरुरत होती है.
- मैन्युअल कार को हिल्स पर सिच्युएशन के हिसाब से गियर बदल कर आसानी से चढ़ा सकते हैं.
कौन सी कार खरीदना है बेहतर
- कार हमेशा जरुरत के हिसाब से ही खरीदनी चाहिए.
- आपको तय अपनी जरुरत के हिसाब से तय करना है कि आपको अधिक कंफर्ट और महंगी ऑटोमेटिक कार चाहिए या कम बजट वाली रेगुलर कार ही आपके लिए सही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















