Bullet से स्टंट करना शख्स को पड़ गया भारी, स्टाइल मारने के चक्कर में जब्त हुई बाइक
Action On Bullet Stunt Viral Video: महाराष्ट्र में एक युवक को लाउड साइलेंसर के साथ स्टंट करना भारी पड़ गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी बुलेट जब्त कर ली.आइए इस पूरे मामले को जानते हैं.

Action On Bullet Stunt Viral Video: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की होड़ में कई लोग ऐसे स्टंट कर बैठते हैं जो उन्हें सीधे कानून के शिकंजे में ला खड़ा करते हैं. महाराष्ट्र के उल्हासनगर में सामने आई ऐसी ही एक घटना ने इस बात को फिर साबित कर दिया कि नियमों की अनदेखी और सोशल मीडिया पर ‘शो ऑफ’ करना अब भारी पड़ सकता है.
वायरल वीडियो बना मुसीबत की वजह
दरअसल, उल्हासनगर का एक युवक अभिषेक ने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट में आफ्टरमार्केट साइलेंसर लगाकर ऐसा वीडियो बनाया, जिसमें बाइक की आवाज बिल्कुल बंदूक के धमाके जैसी सुनाई देती है. उसने इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील के रूप में शेयर करते हुए शेखी बघारी कि "अब कोई नहीं पकड़ सकता". लेकिन उसका यह दावा कुछ ही घंटों में धराशायी हो गया.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उल्हासनगर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. वीडियो की लोकेशन और युवक की पहचान की गई और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया. खास बात यह रही कि युवक को ठीक उसी स्थान नेताजी चौक पर लाया गया, जहां उसने वीडियो शूट किया था, और वहां सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई, जिसमें वह कान पकड़ते हुए शर्मिंदा नजर आया.
बाइक जब्त, अन्य बाइक्स पर भी कार्रवाई
उसकी बुलेट बाइक को जब्त कर लिया गया, जिसकी नंब र प्लेट पर "हिंदू" लिखा था, जो कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. यही नहीं, उस समय आसपास खड़ी कई अन्य बाइक्स जिनमें तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे थे, उन्हें भी पुलिस ने जब्त किया. यह कार्रवाई दिखाती है कि अब ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जा रही है.
पुलिस की सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ी
बता दें कि ये कोई अकेला मामला नहीं है. हाल ही में नागपुर में एक लड़की का कार से स्टंट करते हुए बनाया गया वीडियो भी वायरल हुआ था और उसमें भी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए माफी मंगवाई. इसके अलावा, पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने जनवरी से अप्रैल 2025 तक 500 से अधिक आफ्टरमार्केट साइलेंसर जब्त कर नष्ट किए हैं. इसी दौरान लगभग 4,853 चालान काटे गए और 48.49 लाख का जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें: TVS भारत में लॉन्च करने जा रही नॉटर्न बाइक, Royal Enfield की बाइक्स को देगी टक्कर!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























