2023 Tata Safari: ADAS से लैस होगी नई टाटा सफारी, बाजार में नई एमजी हेक्टर प्लस से होगा मुकाबला
अभी सफारी के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.44 लाख रुपये से 23.75 लाख रुपये के बीच है और यह उम्मीद की जा रही है कि नई सफारी इससे 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है.

New Tata Safari Features: 2021 में जब ऑल-न्यू Tata Safari SUV को लॉन्च किया गया तो बिना किसी 4x4 विकल्प के भी अपने डिज़ाइन और प्रीमियम अपील के कारण यह देश में लोगों को बहुत पसंद आई थी. इसके बाद इसमें कई वर्जन और कलर अपडेट्स भी मिले. लेकिन अब इसे एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है. हाल ही में, Safari के फेसलिफ़्टेड वर्जन को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स अपडेटेड सफारी को 2023 ऑटो एक्सपो में अनवील कर सकती है.
ADAS से होगी लैस
जैसा कि नई सफारी को टेस्टिंग के दौरान स्पाई किया गया था, इसलिए इसके डिज़ाइन में बदलावों के बारे में सही जानकारी दे पाना मुश्किल है. हालांकि फ्रंट सिल्हूट मौजूदा मॉडल जैसा दिखता है और ऐसा मालूम इसकी निचले फ्रंट बंपर में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) सेंसर मिल सकता है. नई Tata Safari में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कॉलिजन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे ADAS फीचर्स मिलेंगे.
2023 टाटा सफारी का एक्सटीरियर
इसका अपराइट सिल्हूट मौजूदा मॉडल जैसा ही मिलेगा. इसमें रीडिज़ाइन फ्रंट और रियर बंपर, एक नए री-डिज़ाइन किए गए हेडलैम्प सेटअप, अपडेटेड टेल-लाइट्स और नई एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. हालाँकि स्पाई की गई कार में मौजूदा 18-इंच एलॉय व्हील्स देखने को मिले थे.
कैसा होगा इंटीरियर?
इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन का लेआउट डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही रहने की उम्मीद है, लेकिन इस एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक और एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे बड़े अपडेट मिलने की उम्मीद है.
साथ ही इसमें एक 360-डिग्री कैमरा, ऑल न्यू एलईडी हेडलैंप, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
कैसा होगा 2023 टाटा सफारी का इंजन?
2023 सफारी में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल, और नए 1.5-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा.
कितनी होगी कीमत?
अभी सफारी के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.44 लाख रुपये से 23.75 लाख रुपये के बीच है और यह उम्मीद की जा रही है कि नई सफारी इससे 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है.
एमजी हेक्टर प्लस से होगा मुकाबला
नई सफारी का मुकाबला जल्द देश लॉन्च होने वाली एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट से होगी. यह कार माइल्ड-हाइब्रिड और नॉन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी. साथ ही इसमें 2.0-लीटर फिएट-सोर्स्ड टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- इस साल भारत में लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक कारें, सभी हैं एक से बढ़कर एक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























