होंडा की प्रीमियम हैचबैक कार BS6 Jazz अब जल्द होगी लॉन्च, इन कारों से होगा मुकाबला
होंडा अब अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नई BS6 जैज़ (Jazz) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही रही है. आइये जानते हैं नई BS6 Jazz में इस बार क्या कुछ खास और नया देखने को मिलेगा.

नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया एक के बाद एक नई-नई गाड़ियां भारत में लॉन्च कर रही है, कोरोना काल में ऑटो सेक्टर की बिक्री की रफ़्तार अब धीरे-धीरे तेज हो रही है.इस बार जुलाई महीने में कार कंपनियों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. होंडा अब अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नई BS6 जैज़ (Jazz) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही रही है. आइये जानते हैं नई BS6 Jazz में इस बार क्या कुछ खास और नया देखने को मिलेगा.
सोर्स के मुताबिक होंडा नई BS6 Jazz को इस महीने या फिर अगले महीने तक भारत में लॉन्च कर सकती है.इस बार इस नई कार में BS6 इंजन के अलावा कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. अभी हाल ही में होंडा ने नई फेसलिफ्ट City और WR-V BS6 को भारत में लॉन्च किया है.कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नई जैज़ को लेकर एक फोटो टीजर भी लगाया है. तो चलिए जानते हैं इस नई कार में क्या कुछ नया और खास मिलेगा.
नई Jazz नए स्टाइल और BS6 इंजन के साथ आएगी. टीजर को देखकर यह अंदाजा लागाया जा सकता है कि इसमें इस बार नई एलईडी हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें ग्रिल और एलईडी फॉग लैम्प्स भी देखने को मिलेंगे. नई Jazz में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग फ्रंट सीट पर लगे होंगे.
BS6 Jazz में ड्यूल एयर बैग्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसके इंजन की पावर और टॉर्क में क्या बदलाव होंगे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
BS6 Honda Jazz की की एक्स-शो रूम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और यह 10 लाख रुपये तक जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई BS6 Honda Jazz में BS6-compliant 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही मिलेगा. यानी अब यह कार डीजल इंजन में नहीं आएगी.
BS4 Jazz की कीमत 7.45 लाख से 9.4 लाख के आस-पास थी. लेकिन अब तो देश में अप्रैल 2020 से सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी अच्छा-ख़ासा ध्यान रखा जाएगा.
इन कारों से होगा मुकाबला BS6 Honda Jazz का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारों से होगा. सुपर हैचबैक सेगमेंट ऐसे ग्राहकों को टारगेट करता है जो प्रीमियम हैचबैक खरीदना पसंद करते हैं. आम हैचबैक कारों की तुलना में ये सेगमेंट काफी खास होता है. इस समय मारुति सुजुकी की बलेनो काफी पॉपुलर कार है, और जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने बलेनो की 11,575 यूनिट्स की बिक्री करके तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स का रहा. इसके अलावा हुंडई की आई 20 भी अपनी हाई क्वालिटी के लिए जानी जाती है. सोर्स के मुताबिक हुंडई नई आई 20 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है, और इस बार इस कार में कई नए फीचर्स को जगह मिलेगी. वहीं टोयोटा ग्लान्ज़ा के नए मॉडल को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. यह कार अपनी कौलिटी के लिए जानी जाती है.यह भी पढ़ें
जुलाई महीने में बिकने वाली ये हैं भारत की टॉप 10 कारें, जानिए नंबर-1 पर किसका रहा कब्जा
Source: IOCL





















