Vastu Tips for keys: घर में यहां तो नहीं रखते गाड़ी-लॉकर की चाबी, इन गलतियों से जा सकती है बरकत
Vastu Tips for keys: वास्तु शास्त्र में घर की, वाहनों की चाबी रखने की भी सही जगह बताई गई है.अगर ये घर में सही जगह रखी हों तो शुभ फल देती हैं.वास्तु के मुताबिक अगर इन्हें गलत जगह रखे दें तो ये घर की खुशियां भी छीन लेती हैं.

Vastu Tips for keys: घर में वास्तु को नजरअंदाज करना मुसीबत को न्योता देने जैसा माना गया है.अक्सर जल्दबाजी में हम घर की कई चीजों को ऐसी जगह रखकर भूल जाते है जो परेशान खड़ी देती है.वास्तु के मुताबिक अगर इन्हें गलत जगह रखे दें तो ये घर की खुशियां भी छीन लेती हैं. ऐसी ही सबसे महत्वपूर्ण चीज है चाबी. वास्तु शास्त्र में जिस तरह घर के हर सामान के लिए सही दिशा और जगह बताई गई है उसी तरह घर की, वाहनों की चाबी रखने की भी सही जगह बताई गई है.अगर ये घर में सही जगह रखी हों तो शुभ फल देती हैं.आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर में चाबियां रखने के क्या है नियम.
चाबियां रखने की सही दिशा
- रोजाना इस्तेमाल होने वाली चाबिंया जैसे दुकान की चाबियां या किसी वाहन की चाबियां, ऐसी चाबिंयों की घर में हर दिन जगह बदलती है. ऐसी चाबियों को हमेशा उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत आती है और मानसिक उलझनों से राहत मिलती है.
- वहीं लॉकर या प्रॉपर्टी से जुड़ी चाबियों को दक्षिण-पश्चिम में रखना चाहिए. यहां पर उन चाबियों को रखें जिन प्रॉपर्टीज को आप बेचना नहीं चाहते हैं.
- आग्नेय कोण में चाबियां कभी नहीं रखनी चाहिए.
ये गलती न करें
- कभी कभी हम चाबियों को मंदिर में रख देते हैं लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं होता,क्योंकि चाबियों पर गंदे हाथ लगते रहते हैं और लोग इन्हें कभी भी वॉश नहीं करते हैं.इस तरह से पूजा स्थान में गंदी चाबियों को रखने से आपको नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.
- कुछ लोग अपनी की-रिंग के लिए किसी भगवान की तस्वीर आदि को चुनते हैं. लेकिन चाबियों को रखने के लिए ऐसे की-रिंग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि चाबियों पर बार-बार गंदे हाथ लगते रहते हैं.इससे सेहत संबंधी समस्याएं बनी रहती है.
Source: IOCL

















