Rose Day 2025 Rashifal: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, किन राशियों पर आज बिखरेगी प्यार की खुशबू
Rose Day 2025 Rashifal: प्यार-मोहब्बत वाला सप्ताह वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी 2025 से हो चुकी है. आइए जानते हैं प्यार-मोहब्बत में डूबे लोगों के लिए वैलेंटाइन डे का पहला दिन यानि रोज डे कैसा रहेगा.

Rose Day 2025 Rashifal in Hindi: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2025) का पूरा सप्ताह प्रेमी जोड़े के लिए खास महत्व रखता है. 7 दिनों तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इस दिन कपल्स जैसे पति-पत्नी या प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार जताते हैं.
ज्योतिष के अनुसार शुक्र की सकारात्मकता सुखद प्रेम जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. वहीं जो लोग पहले से ही वैवाहिक या प्रेमी जीवन में होते हैं, चंद्रमा के आधार पर उनके लव राशिफल की गणना की जाती है. प्रेम राशिफल में जानते हैं वैलेंटाइन डे का पहला दिन यानि रोज डे सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा. क्या प्रेम के रास्ते में रुकावटे आएंगी या फिर गुलाब की खूशबू की तरह आपका प्रेम जीवन महक उठेगा.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope 2025)
रोज डे का दिन उनके लिए शानदार रहने वाला है जोकि वैवाहिक जीवन में बंधे हैं. सिंगल लोगों के लिए भी दिन खास रहेगा. आपके जीवन में आज किसी खास पर्सन की एंट्री के योग बन रहे हैं. आपकी राशि के स्वामी मंगल हैं, इसलिए आज आप अपने पार्टनर को लाल रंग का सुर्ख गुलाब देकर दिन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope 2025)
वृषभ राशि वालों के सितारे आज कुछ कमजोर प्रतीत हो रहे हैं. किसी खास से मुलाकात होने की संभावना है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी वाणी व्यवहार से किसी को ढेस न पहुंचे.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope 2025)
रोज डे पर शाम 6:37 पर बुध का धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश होने वाला है, जिससे की सिंगल लोगों के जीवन में प्यार की शुरुआत होने के चांसेज हैं. आज पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग भी हो सकती है. पार्टनर के प्रति आपका समर्पित व्यवहार रिश्ते को मजबूत बनाएगा.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope 2025)
जो लोग वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं उनके लिए रोज डे खास रहने वाला है. आपके रिश्ते की चारों ओर तारीफ की जाएगी. सिंगल लोगों को नए रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope 2025)
आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए यादगार रहेगा. क्रश से लंबी बात होने के कारण मन प्रसन्न रहेगा. वहीं पार्टनर के साथ बाहर डेट या डिनर पर जा सकते हैं.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope 2025):
जीवन में प्रेम ही प्रेम रहे, इसके लिए पहल आपको ही करनी होगी. इसलिए रिश्तों में सुधार की पहल करें. साथी से अपने मन की बात साझा करें और साथ ही उन्हें स्पेशल फील कराएं.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
रोमांस के मामले में तुला राशि वालों का रोड डे स्पेशल रहने वाला है. पार्टनर आपके प्रभाव और आकर्षण से प्रभावित हो सकते हैं. अगर आप सिंगल हैं तो आज किसी का प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. किसी से दिल कहने का इंतजार कर रहे थे तो इसके लिए आज आपको अच्छा अच्छा अवसर मिल सकता है.

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope 2025)
रोज डे पर लवर से मुलाकात संभव है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों की आज लंबी बातचीत हो सकती है. इसलिए दिल खोलकर बातें करें, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope 2025)
रोज पर पार्टनर के साथ बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है. सिंगल लोगों के लिए विवाह के योग बनेंगे. वहीं सोलमेट के साथ किसी समय बिताने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope):
आज का दिन प्रेम के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. पार्टनर से किसी उपहार की प्राप्ति होगी. इस दौरान आप प्रेमी या जीवनसाथी से खुलकर अपने मन की बात कहें. लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope 2025):
विवाहितों पर बुध देव की खूब कृपा बरसेगी और आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. आज आपकी मुलाकात की स्पेशल वन से हो सकती है.

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope 2025):
प्रेम के लिहाज से रोज डे का दिन कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. आज पार्टनर से कोई उपहार मिलना संभव है. लेकिन जल्दबाजी में आज कोई फैसला लेने से आपको बचना होगा.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope):
सिंगल लोग रोज डे पर किसी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आपके सितारे बता रहे हैं कि जवाब हां में ही आ सकता है. जीवनसाथी के साथ आज समय बिताने के लिए आपको अच्छा समय मिलेगा और दांपत्य जीवन में रोमांस बढ़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















