एक्सप्लोरर

Guru Margi 2023: साल के आखिरी दिन देवगुरु बृहस्पति होंगे मार्गी, इन राशियों की परेशानी दूर कर कराएंगे धन लाभ

Guru Margi 2023: देव गुरु बृहस्पति साल 2023 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. गुरु मार्गी होकर कई राशियों के जीवन में खुशियों के रंग बिखेगेंगे और धन लाभ दिलाएंगे.

Guru Margi 2023: देवगुरु बृहस्पति यदि कुंडली में शुभ स्थान पर हो तो ये धनवान बना देते है. ये लग्न में बलवान होता है, ये संतान और ज्ञान के कारक माने जाते हैं. बलवान बृहस्पति की दशा में भाग्य चमक जाता है. जब ग्रह सीधी चाल चलते हैं उसे ग्रहों का मार्गी होना कहते हैं. इस बार बृहस्पति मार्गी होने वाले हैं जिसका सीधा असर राशियों पर पड़ेगा.

31 दिसंबर 2023 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. फिर 1 मई 2024 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा. गुरु की चाल बदलने से कुछ राशियों के बहुत लाभ होगा, लेकिन कुछ राशियों को बहुत सभंलकर रहना होगा. आइए जानते हैं कि गुरु के मार्गी होने से किन राशियों को जीवन में अशुभ फल मिल सकते हैं?

मेष राशि (Aries)-

  • गुरु नौवें और 12वें घर के देव हैं जो आपकी राशि में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनेस में कोई बड़ी डील सरकारी नियम के कारण अटक सकती है.
  • नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए गुरु की वक्री काल आशा की नई किरण लेकर आएगा.
  • वहीं बेरोजगार लोगों की मल्टीटास्किंग स्किल नौकरी के नए अवसर प्रदान करेगी.
  • सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी.
  • परिवार में आपसी कलह हो सकती है. सही शब्दों का सही समय पर उपयोग करे.
  • विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकारों के लिए समय अनुकुल है.
उपाय- बुधवार की रात को सवा पाव चने की दाल को भिगों दें. दूसरे दिन गुरुवार को भीगी हुई दाल पर थोड़ा गुड़ रखकर भूरे रंग की गाय को खिला दें. जब तक गाय दाल खाती है तब आप गुरु के दोष कम हो इसके लिए प्रार्थना करे.

वृषभ राशि (Tarurus)-

  • गुरु आठवें व 11वें घर के देव हैं जो 12वें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनेस में साझेदारी से बचें. क्योंकि नई साझेदारी नुकसान दायक हो सकती है.
  • आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
  • जॉब में आपकी सकारात्मकता और लीडरशीप की क्वालिटी आपको ऊंचाई पर ले जाएगी.
  • आपको पेट दर्द, बुखार,सिर दर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 
  • पारिवारिक जीवन और प्रेम जीवन में पुरानी समस्या खत्म होगी, रिश्ता और मजबूत होगा.
  • विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें. इसके साथ नहाते वक्त “ऊँ नमों भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप अवश्य करें. इससे गुरु से संबंधित समस्या दूर होती है.

मिथुन राशि (Gemini)-

  • गुरु  सातवें व दसवें घर के देव हैंजो 11वें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे व्यवसाय में आकस्मिक धन लाभ की प्रबल संभावना है.
  • वर्कप्लेस पर मान-सम्मान के साथ आपकी कार्यशैली में भी इजाफा होगा.
  • बेरोजगार लोगों के लिए जॉब प्राप्त करने के सुनहरे अवसर प्राप्त होगे.
  • स्वास्थ्य के हिसाब से आपको सर्तक रहने की जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन से भरे खाद्य पदार्थों का प्रयोग करें.
  • परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. जिससे दिल में सुकुन व मन में शांति महसूस होगी.
  • तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को संभावनाएं प्राप्त होगी. 
उपाय- कुंडली में मौजूद गुरु दोष को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन विशेष रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करने के बाद भगवान् विष्णु की पूजा अर्चना करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

कर्क राशि (Cancer)-

  • गुरु छठे व नौवें भाव के देव हैं जो दसवें घर में मार्गी हो रहे हैं. अगर आप अपने बिजनेस की ब्रांच खोलना चाहते है या नेटवर्क को बढ़ाता चाहते है तो आपके लिए यह वक्री काल सुनहरा अवसर होगा.
  • नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के काम के प्रति संतुष्टि में कमी आएगी, वहीं बेरोजगार लोगों को उम्मीद से बेहतर जॉब प्राप्त होगी.
  • आपकी दृढ़ निश्चर में इजाफा होगा.
  • आपके छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें.
  • आपके साथी आपके हर मोड़ में आपके साथ रहेंगे.
  • समाज में आपके मान-सम्मान को भी बढ़ाएगा और आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन 9 पीले वस्त्र ले प्रत्येक में पांच इलायची तथा 11 रुपये रखें. ऐसे सभी बाकी बचे पीले वस्त्रों में पांच इलायची व 11 रूपये रखकर किसी गरीब को दान कर दें. इससे गुरु से संबंधित समस्या दूर होती है.

सिंह राशि (Leo)-

  • गुरु पांचवे और आठवें घर के देव होकर नौवें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनेस में आपकी अच्छी आपकी पहचान बनेगी.  
  • नौकरी पेशा और बेरोजगार लोगों के लिए नए-नए जॉब ऑफर आएंगे.
  • आपकी दूरगामी सोच आपको आने वाले समय में सफलता दिलाएगी.
  • आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है.
  • सोशल प्लेटफॉर्म पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. 
  • विद्यार्थियों का रिजल्ट अब आने में है डरे नहीं आपको उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेगे. 
उपाय- गुरुवार के दिन अगर आप धार्मिक पुस्तकों का दान करते हैं तो आपको बृहस्पति देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी शिक्षा में आ रही सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. 

कन्या राशि (Virgo)-

  • गुरु चौथे व सातवें घर के देव हैं जो आठवें घर में मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप व्यापारी हैं और लम्बे समय से किसी आइडिया पर काम कर रहे है तो जल्द ही आपके आइडिया से आमदनी शुरू होगी.
  • नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन या ट्रांसफर के चांस बहुत ज्यादा है.
  • आपकी प्रोफेशलन लाइफ में आकस्तिक धन लाभ सम्भव है.
  • परिवार में पिता के साथ मतभेद या मनभेद हो सकता है. लेकिन आप अपने गुस्से को कंट्रोल करें.
  • आपको लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से निजात मिलेगी.
  • विद्यार्थी अपने आने वाले परीक्षा की तैयारी टाइम टेबल के साथ करें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 
उपाय- गुरुवार के दिन बड़ के एक पत्ते को लेकर स्वच्छ कर लें. उस पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां तथा तीन नग इलायची रखकर, इसे पीपल वृक्ष के नीचे रखें. एक दीपक जलायें, हाथ जोड़कर अच्छी शिक्षा एवं अच्छे परिणामों की कामना करें. इसके बाद बिना पीछे मुडे-देखे वापिस घर आ जायें.

तुला राशि (Libra)-

  • गुरु तीसरे व छठे घर के देव हैं जो सातवें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनेस में एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह को मानकर किसी कार्य की शुरूआत करें. सफलता जरूर मिलेगी.
  • नौकरीपेशा व्यक्ति को कार्य संस्कृति अपनाने में सुधार होगा, जिससे आप सकारात्मकता का अनुभव करेंगे.
  • आप पर्सनल रिलेशनशिप में डिस्टरबेंस महसूस कर सकते है. इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन को अलग रखें.
  • सोशल लाइफ में आपकी उपलब्धियां बढ़ेंगी, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
  • पारिवारिक जीवन और प्रेम जीवन में खुशियों का संचार होगा.
  • विद्यार्थियों के एकाग्रता स्तर में इजाफा होगा.
उपाय- आप गुरुवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करें इससे आपको जरुर लाभ होगा. इसी के साथ अगर आप माथे पर तिलक लगाते हैं तो यह भी आपके लिए लाभदायक होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

  • गुरु दूसरे और पांचवे घर के देव हैं जो छठे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे उद्यमीअपने बिजनेस आइडिया में सफलता हासिल करेंगे. 
  • नौकरी पेशा वाले अगर लग्बे समय से कुछ खुद का कार्य शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. 
  • वहीं बेरोजगार लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ना पड़े और अच्छे जॉब ऑप्शन को ही चुनें.
  • पारिवारिक जीवन में परिवार हंसी-खुशी से रहेगा. 
  • सिंगल लोग अपने दिल की बात आपके क्रश से कर सकते हैं.
  • विद्यार्थियों के लिए यह समय आत्म विश्लेषण का रहेगा, जिससे वे अपनी काबिलियत को पहचान कर सफलता की राह को चुनेंगे. 
उपाय- गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें. एक पीला वस्त्र बिछाएं, फिर उसमें बेसन के सवा किलो लड्डू 11 रुपए तथा अभिमंत्रित गोमती चक्र और मोती शंख डालकर उसे पांच गांठ लगाए तथा विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाकर सारी सामग्री किसी ब्राह्मण को दान दें. 

धनु राशि (Sagittarius)-

  • गुरु आपकी राशि व चौथे घर के देव हैं जो पांचवे घर में मार्गी हो रहे है. आपके नए बिजनेस या पहले के बिजनेस में अच्छा लाभ प्राप्त होगा.
  • नौकरी पेशा वाले लोग अपने काम करने के तरीके की बदोलत बॉस और उच्च अधिकारियों की नजरों में आएंगे.
  • बेरोजगार लोगों के लिए फील्ड से हटकर कोई करियर की संभावनाएं आ सकती है. सोच-समझकर चुनाव करें.
  • वैवाहिक जीवन, प्रेमी जीवन और रिलेशनशिप में मन-मुटाव हो सकता है. लेकिन जल्द ही सुलह भी हो जाएगी.
  • आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा.
  • विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकार अपनी अपनी फील्ड में अच्छा करेंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें एवं ब्राह्मण को भोजन कराने के पश्चात पीला वस्त्र दान करें. 

मकर राशि (Capricorn)-

  • गुरु तीसरे  व 12वें घर के देव हैं जो चौथे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनस के विकास में शुरुआत में थोड़ी रूकावट आ सकती है. लेकिन धीरे-धीरे चीजें ठीक हो जाएगी. 
  • नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए नई-नई स्किल को सीख पाएगें जो उनके भविष्य में काम आएगी.
  • बेरोजगार लोगों के लिए स्टार्टअप या पार्ट टाइम जॉब एक अच्छा ऑप्शन होगा. इसके लिए ट्राई करें सफलता जरूर मिलेगी
  • पारिवारिक जीवन में संतान का सुख और संतान से सुख मिलेगा.
  • वैवाहिक जीवन और प्रेमी जीवन रोमांस और रोमांच बढ़ेगा.
  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. आपके एजुकेशन के फील्ड में सफलता प्राप्त होगी.
उपाय- गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करे. इसके बाद 11 दीपक प्रज्जवलित करें तथा इसके समक्ष लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. इससे घर में सुख-समृद्धि व व्यापार में वृद्धि आती है.

कुंभ राशि (Aquarius)-

  • गुरु दूसरे व 11वें घर के देव हैं जो तीसरे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनस का आर्थिक विकास आपको नई उर्जा प्रदान करेगा. इस उर्जा के बदौलत आप सफलता के नए आयाम छूएंगे. 
  • नौकरी पेशा वाले लोग के लिए जॉब में कुछ बदलाव या प्रमोशन के लिए समय अनुकूल है.
  • बेरोजगार लोगों के लिए नई जॉब दस्तक देगी.
  • वैवाहिक और प्रेम जीवन में नकारात्मक सोच के कारण परिवार के साथ अन-बन हो सकती है.
  • पारिवारिक जीवन में कुछ बाहरी लोग खलल डाल सकते है. सतर्क रहें. 
  • विद्यार्थी के लिए नया दौर इंतजार कर रहा है. क्योंकि आने वाले समय में बड़ी सफलता प्राप्त होने के असार है. 
उपाय- गुरुवार के दिन शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से गुरु ग्रह के दोष दूर होते है.  

मीन राशि (Pisces)-

  • गुरु आपकी राशि  व दसवें घर के देव हैं जो दूसरे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे नई बिजनेस डील आपके व्यापार के ग्रोथ को ऊपर ले जाने में सहयोग करेगी, बस अवैध औपचारिकताएँ जरूर पूरी करें.
  • नौकरी पेशा वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सापना करना पड़ सकता है. किसी दूसरे की गलती आपके परेशानी पैदा कर सकती है.
  • बेरोजगार लोगों के लिए जॉब पोर्टल  एक वरदान साबित होंगे और आपके नई जॉब प्राप्त होगी.
  • पारिवारिक जीवन में आपके शब्दों की मधुरता रिश्तों में नई जान डालेगी.
  • वैवाहिक और प्रेम जीवन में आपका परिवार आपके काम में हाथ बटाएगा, जिससे आप समय सें पूर्व अपना कर पाएंगे.
  • विद्यार्थी अपने करियर के प्रति सजग रहेगे. जिससे वे अच्छे कॉलेज का चुनाव कर पाएंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन पीले आसन पर बैठकर “ऊँ बृं बृहस्पते नमः” मंत्र का जप करें.
 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

India Russia Missile: भारत के पास आएंगी 300 रूसी R-37M मिसाइलें, PAK अब सो नहीं पाएगा, ब्रह्मोस से है डबल स्पीड
भारत के पास आएंगी 300 रूसी R-37M मिसाइलें, PAK अब सो नहीं पाएगा, ब्रह्मोस से है डबल स्पीड
Shivraj Patil Death: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
हाथी के दांत से बनी बुद्ध की मूर्ति समेत ब्रिटिशकाल के 600 बेशकीमती आइटम्स चोरी, ब्रिटेन के म्यूजियम में 4 गोरों ने हाथ साफ किया
हाथी के दांत से बनी बुद्ध की मूर्ति समेत ब्रिटिशकाल के 600 बेशकीमती आइटम्स चोरी, ब्रिटेन के म्यूजियम में 4 गोरों ने हाथ साफ किया
Akhanda 2 X Review: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अखंडा 2 थांडवम’, लोग बोले- 'ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म'
रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अखंडा 2 थांडवम’, लोग बोले- 'ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म'

वीडियोज

MP News: Bhopal में चलती कार में लगी भीषण आग... हादसे में 5 लोग जलकर राख | Road Accident | abp News
Goa Night Club Fire Update: 2-3 दिन में गोवा पुलिस की हिरासत में होंगे लूथरा बंधू | Breaking News
सीक्रेट लव का शैतान दुश्मन | Sansani
TMC सांसद ने मकर द्वार पर सुलगाई सिगरेट...Giriraj Singh ने सांसद को टोका | ABP News
UP Sir Update: घुसपैठियों के खिलाफ देश में पहली बार इतना बड़ा एक्शन! | SIR Controversy

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
India Russia Missile: भारत के पास आएंगी 300 रूसी R-37M मिसाइलें, PAK अब सो नहीं पाएगा, ब्रह्मोस से है डबल स्पीड
भारत के पास आएंगी 300 रूसी R-37M मिसाइलें, PAK अब सो नहीं पाएगा, ब्रह्मोस से है डबल स्पीड
Shivraj Patil Death: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
हाथी के दांत से बनी बुद्ध की मूर्ति समेत ब्रिटिशकाल के 600 बेशकीमती आइटम्स चोरी, ब्रिटेन के म्यूजियम में 4 गोरों ने हाथ साफ किया
हाथी के दांत से बनी बुद्ध की मूर्ति समेत ब्रिटिशकाल के 600 बेशकीमती आइटम्स चोरी, ब्रिटेन के म्यूजियम में 4 गोरों ने हाथ साफ किया
Akhanda 2 X Review: रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अखंडा 2 थांडवम’, लोग बोले- 'ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म'
रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अखंडा 2 थांडवम’, लोग बोले- 'ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म'
NZ vs WI Test Series: 3 दिन में खत्म हुआ टेस्ट! न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
3 दिन में खत्म हुआ टेस्ट! न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
हाथों-नाखूनों में दिखने वाले ये 5 बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी का संकेत, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
हाथों-नाखूनों में दिखने वाले ये 5 बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी का संकेत, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करने हैं तो इन जगहों पर करें निवेश
बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करने हैं तो इन जगहों पर करें निवेश
दिनभर लैपटॉप पर झुके रहते हैं? फिजियोथेरेपिस्ट से जानें ऑफिस में बैठकर काम करने वालों के लिए आसान टिप्स
दिनभर लैपटॉप पर झुके रहते हैं? फिजियोथेरेपिस्ट से जानें ऑफिस में बैठकर काम करने वालों के लिए आसान टिप्स
Embed widget