एक्सप्लोरर

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024

UTTAR PRADESH (80)
43
INDIA
36
NDA
01
OTH
MAHARASHTRA (48)
30
INDIA
17
NDA
01
OTH
WEST BENGAL (42)
29
TMC
12
BJP
01
INC
BIHAR (40)
30
NDA
09
INDIA
01
OTH
TAMIL NADU (39)
39
DMK+
00
AIADMK+
00
BJP+
00
NTK
KARNATAKA (28)
19
NDA
09
INC
00
OTH
MADHYA PRADESH (29)
29
BJP
00
INDIA
00
OTH
RAJASTHAN (25)
14
BJP
11
INDIA
00
OTH
DELHI (07)
07
NDA
00
INDIA
00
OTH
HARYANA (10)
05
INDIA
05
BJP
00
OTH
GUJARAT (26)
25
BJP
01
INDIA
00
OTH
(Source: ECI / CVoter)

Guru Margi 2023: साल के आखिरी दिन देवगुरु बृहस्पति होंगे मार्गी, इन राशियों की परेशानी दूर कर कराएंगे धन लाभ

Guru Margi 2023: देव गुरु बृहस्पति साल 2023 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. गुरु मार्गी होकर कई राशियों के जीवन में खुशियों के रंग बिखेगेंगे और धन लाभ दिलाएंगे.

Guru Margi 2023: देवगुरु बृहस्पति यदि कुंडली में शुभ स्थान पर हो तो ये धनवान बना देते है. ये लग्न में बलवान होता है, ये संतान और ज्ञान के कारक माने जाते हैं. बलवान बृहस्पति की दशा में भाग्य चमक जाता है. जब ग्रह सीधी चाल चलते हैं उसे ग्रहों का मार्गी होना कहते हैं. इस बार बृहस्पति मार्गी होने वाले हैं जिसका सीधा असर राशियों पर पड़ेगा.

31 दिसंबर 2023 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. फिर 1 मई 2024 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा. गुरु की चाल बदलने से कुछ राशियों के बहुत लाभ होगा, लेकिन कुछ राशियों को बहुत सभंलकर रहना होगा. आइए जानते हैं कि गुरु के मार्गी होने से किन राशियों को जीवन में अशुभ फल मिल सकते हैं?

मेष राशि (Aries)-

  • गुरु नौवें और 12वें घर के देव हैं जो आपकी राशि में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनेस में कोई बड़ी डील सरकारी नियम के कारण अटक सकती है.
  • नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए गुरु की वक्री काल आशा की नई किरण लेकर आएगा.
  • वहीं बेरोजगार लोगों की मल्टीटास्किंग स्किल नौकरी के नए अवसर प्रदान करेगी.
  • सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी.
  • परिवार में आपसी कलह हो सकती है. सही शब्दों का सही समय पर उपयोग करे.
  • विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकारों के लिए समय अनुकुल है.
उपाय- बुधवार की रात को सवा पाव चने की दाल को भिगों दें. दूसरे दिन गुरुवार को भीगी हुई दाल पर थोड़ा गुड़ रखकर भूरे रंग की गाय को खिला दें. जब तक गाय दाल खाती है तब आप गुरु के दोष कम हो इसके लिए प्रार्थना करे.

वृषभ राशि (Tarurus)-

  • गुरु आठवें व 11वें घर के देव हैं जो 12वें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनेस में साझेदारी से बचें. क्योंकि नई साझेदारी नुकसान दायक हो सकती है.
  • आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
  • जॉब में आपकी सकारात्मकता और लीडरशीप की क्वालिटी आपको ऊंचाई पर ले जाएगी.
  • आपको पेट दर्द, बुखार,सिर दर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 
  • पारिवारिक जीवन और प्रेम जीवन में पुरानी समस्या खत्म होगी, रिश्ता और मजबूत होगा.
  • विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें. इसके साथ नहाते वक्त “ऊँ नमों भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप अवश्य करें. इससे गुरु से संबंधित समस्या दूर होती है.

मिथुन राशि (Gemini)-

  • गुरु  सातवें व दसवें घर के देव हैंजो 11वें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे व्यवसाय में आकस्मिक धन लाभ की प्रबल संभावना है.
  • वर्कप्लेस पर मान-सम्मान के साथ आपकी कार्यशैली में भी इजाफा होगा.
  • बेरोजगार लोगों के लिए जॉब प्राप्त करने के सुनहरे अवसर प्राप्त होगे.
  • स्वास्थ्य के हिसाब से आपको सर्तक रहने की जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन से भरे खाद्य पदार्थों का प्रयोग करें.
  • परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. जिससे दिल में सुकुन व मन में शांति महसूस होगी.
  • तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को संभावनाएं प्राप्त होगी. 
उपाय- कुंडली में मौजूद गुरु दोष को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन विशेष रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करने के बाद भगवान् विष्णु की पूजा अर्चना करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

कर्क राशि (Cancer)-

  • गुरु छठे व नौवें भाव के देव हैं जो दसवें घर में मार्गी हो रहे हैं. अगर आप अपने बिजनेस की ब्रांच खोलना चाहते है या नेटवर्क को बढ़ाता चाहते है तो आपके लिए यह वक्री काल सुनहरा अवसर होगा.
  • नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के काम के प्रति संतुष्टि में कमी आएगी, वहीं बेरोजगार लोगों को उम्मीद से बेहतर जॉब प्राप्त होगी.
  • आपकी दृढ़ निश्चर में इजाफा होगा.
  • आपके छोटे भाई-बहनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें.
  • आपके साथी आपके हर मोड़ में आपके साथ रहेंगे.
  • समाज में आपके मान-सम्मान को भी बढ़ाएगा और आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन 9 पीले वस्त्र ले प्रत्येक में पांच इलायची तथा 11 रुपये रखें. ऐसे सभी बाकी बचे पीले वस्त्रों में पांच इलायची व 11 रूपये रखकर किसी गरीब को दान कर दें. इससे गुरु से संबंधित समस्या दूर होती है.

सिंह राशि (Leo)-

  • गुरु पांचवे और आठवें घर के देव होकर नौवें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनेस में आपकी अच्छी आपकी पहचान बनेगी.  
  • नौकरी पेशा और बेरोजगार लोगों के लिए नए-नए जॉब ऑफर आएंगे.
  • आपकी दूरगामी सोच आपको आने वाले समय में सफलता दिलाएगी.
  • आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है.
  • सोशल प्लेटफॉर्म पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. 
  • विद्यार्थियों का रिजल्ट अब आने में है डरे नहीं आपको उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेगे. 
उपाय- गुरुवार के दिन अगर आप धार्मिक पुस्तकों का दान करते हैं तो आपको बृहस्पति देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी शिक्षा में आ रही सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. 

कन्या राशि (Virgo)-

  • गुरु चौथे व सातवें घर के देव हैं जो आठवें घर में मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप व्यापारी हैं और लम्बे समय से किसी आइडिया पर काम कर रहे है तो जल्द ही आपके आइडिया से आमदनी शुरू होगी.
  • नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन या ट्रांसफर के चांस बहुत ज्यादा है.
  • आपकी प्रोफेशलन लाइफ में आकस्तिक धन लाभ सम्भव है.
  • परिवार में पिता के साथ मतभेद या मनभेद हो सकता है. लेकिन आप अपने गुस्से को कंट्रोल करें.
  • आपको लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से निजात मिलेगी.
  • विद्यार्थी अपने आने वाले परीक्षा की तैयारी टाइम टेबल के साथ करें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 
उपाय- गुरुवार के दिन बड़ के एक पत्ते को लेकर स्वच्छ कर लें. उस पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां तथा तीन नग इलायची रखकर, इसे पीपल वृक्ष के नीचे रखें. एक दीपक जलायें, हाथ जोड़कर अच्छी शिक्षा एवं अच्छे परिणामों की कामना करें. इसके बाद बिना पीछे मुडे-देखे वापिस घर आ जायें.

तुला राशि (Libra)-

  • गुरु तीसरे व छठे घर के देव हैं जो सातवें घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनेस में एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह को मानकर किसी कार्य की शुरूआत करें. सफलता जरूर मिलेगी.
  • नौकरीपेशा व्यक्ति को कार्य संस्कृति अपनाने में सुधार होगा, जिससे आप सकारात्मकता का अनुभव करेंगे.
  • आप पर्सनल रिलेशनशिप में डिस्टरबेंस महसूस कर सकते है. इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन को अलग रखें.
  • सोशल लाइफ में आपकी उपलब्धियां बढ़ेंगी, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
  • पारिवारिक जीवन और प्रेम जीवन में खुशियों का संचार होगा.
  • विद्यार्थियों के एकाग्रता स्तर में इजाफा होगा.
उपाय- आप गुरुवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करें इससे आपको जरुर लाभ होगा. इसी के साथ अगर आप माथे पर तिलक लगाते हैं तो यह भी आपके लिए लाभदायक होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

  • गुरु दूसरे और पांचवे घर के देव हैं जो छठे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे उद्यमीअपने बिजनेस आइडिया में सफलता हासिल करेंगे. 
  • नौकरी पेशा वाले अगर लग्बे समय से कुछ खुद का कार्य शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. 
  • वहीं बेरोजगार लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ना पड़े और अच्छे जॉब ऑप्शन को ही चुनें.
  • पारिवारिक जीवन में परिवार हंसी-खुशी से रहेगा. 
  • सिंगल लोग अपने दिल की बात आपके क्रश से कर सकते हैं.
  • विद्यार्थियों के लिए यह समय आत्म विश्लेषण का रहेगा, जिससे वे अपनी काबिलियत को पहचान कर सफलता की राह को चुनेंगे. 
उपाय- गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें. एक पीला वस्त्र बिछाएं, फिर उसमें बेसन के सवा किलो लड्डू 11 रुपए तथा अभिमंत्रित गोमती चक्र और मोती शंख डालकर उसे पांच गांठ लगाए तथा विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाकर सारी सामग्री किसी ब्राह्मण को दान दें. 

धनु राशि (Sagittarius)-

  • गुरु आपकी राशि व चौथे घर के देव हैं जो पांचवे घर में मार्गी हो रहे है. आपके नए बिजनेस या पहले के बिजनेस में अच्छा लाभ प्राप्त होगा.
  • नौकरी पेशा वाले लोग अपने काम करने के तरीके की बदोलत बॉस और उच्च अधिकारियों की नजरों में आएंगे.
  • बेरोजगार लोगों के लिए फील्ड से हटकर कोई करियर की संभावनाएं आ सकती है. सोच-समझकर चुनाव करें.
  • वैवाहिक जीवन, प्रेमी जीवन और रिलेशनशिप में मन-मुटाव हो सकता है. लेकिन जल्द ही सुलह भी हो जाएगी.
  • आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा.
  • विद्यार्थी, खिलाड़ी और कलाकार अपनी अपनी फील्ड में अच्छा करेंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें एवं ब्राह्मण को भोजन कराने के पश्चात पीला वस्त्र दान करें. 

मकर राशि (Capricorn)-

  • गुरु तीसरे  व 12वें घर के देव हैं जो चौथे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनस के विकास में शुरुआत में थोड़ी रूकावट आ सकती है. लेकिन धीरे-धीरे चीजें ठीक हो जाएगी. 
  • नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए नई-नई स्किल को सीख पाएगें जो उनके भविष्य में काम आएगी.
  • बेरोजगार लोगों के लिए स्टार्टअप या पार्ट टाइम जॉब एक अच्छा ऑप्शन होगा. इसके लिए ट्राई करें सफलता जरूर मिलेगी
  • पारिवारिक जीवन में संतान का सुख और संतान से सुख मिलेगा.
  • वैवाहिक जीवन और प्रेमी जीवन रोमांस और रोमांच बढ़ेगा.
  • विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. आपके एजुकेशन के फील्ड में सफलता प्राप्त होगी.
उपाय- गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करे. इसके बाद 11 दीपक प्रज्जवलित करें तथा इसके समक्ष लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. इससे घर में सुख-समृद्धि व व्यापार में वृद्धि आती है.

कुंभ राशि (Aquarius)-

  • गुरु दूसरे व 11वें घर के देव हैं जो तीसरे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे आपके बिजनस का आर्थिक विकास आपको नई उर्जा प्रदान करेगा. इस उर्जा के बदौलत आप सफलता के नए आयाम छूएंगे. 
  • नौकरी पेशा वाले लोग के लिए जॉब में कुछ बदलाव या प्रमोशन के लिए समय अनुकूल है.
  • बेरोजगार लोगों के लिए नई जॉब दस्तक देगी.
  • वैवाहिक और प्रेम जीवन में नकारात्मक सोच के कारण परिवार के साथ अन-बन हो सकती है.
  • पारिवारिक जीवन में कुछ बाहरी लोग खलल डाल सकते है. सतर्क रहें. 
  • विद्यार्थी के लिए नया दौर इंतजार कर रहा है. क्योंकि आने वाले समय में बड़ी सफलता प्राप्त होने के असार है. 
उपाय- गुरुवार के दिन शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से गुरु ग्रह के दोष दूर होते है.  

मीन राशि (Pisces)-

  • गुरु आपकी राशि  व दसवें घर के देव हैं जो दूसरे घर में मार्गी हो रहे हैं. इससे नई बिजनेस डील आपके व्यापार के ग्रोथ को ऊपर ले जाने में सहयोग करेगी, बस अवैध औपचारिकताएँ जरूर पूरी करें.
  • नौकरी पेशा वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सापना करना पड़ सकता है. किसी दूसरे की गलती आपके परेशानी पैदा कर सकती है.
  • बेरोजगार लोगों के लिए जॉब पोर्टल  एक वरदान साबित होंगे और आपके नई जॉब प्राप्त होगी.
  • पारिवारिक जीवन में आपके शब्दों की मधुरता रिश्तों में नई जान डालेगी.
  • वैवाहिक और प्रेम जीवन में आपका परिवार आपके काम में हाथ बटाएगा, जिससे आप समय सें पूर्व अपना कर पाएंगे.
  • विद्यार्थी अपने करियर के प्रति सजग रहेगे. जिससे वे अच्छे कॉलेज का चुनाव कर पाएंगे.
उपाय- गुरुवार के दिन पीले आसन पर बैठकर “ऊँ बृं बृहस्पते नमः” मंत्र का जप करें.
 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन में घुसने की कोशिश, तीन पकड़े
फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन में घुसने की कोशिश, तीन पकड़े
India-Canada Relations: चीन के बाद भारत कनाडा के लिए सबसे बड़ा खतरा- जस्टिन ट्रूडो के देश का नया आरोप
ट्रूडो के देश का नया आरोप, चीन के बाद भारत कनाडा के लिए सबसे बड़ा खतरा!
Grapes In Pregnancy: प्रेगनेंसी में भूलकर भी न खाएं ये खट्टे-मीठे फल, बढ़ सकती हैं दिक्कतें
प्रेगनेंसी में भूलकर भी न खाएं ये खट्टे-मीठे फल, बढ़ सकती हैं दिक्कतें
क्या इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार? सुप्रिया सुले ने दिया जवाब, भाभी सुनेत्रा पवार के लिए कही ये बात
क्या इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार? सुप्रिया सुले ने दिया जवाब, सुनेत्रा पवार के लिए कही ये बात
Advertisement
metaverse

वीडियोज

Ayodhya में BJP की हार से सवालों में सारे दिग्गज, क्या UP में चल रही है समाजवादी की लहर ?Modi सरकार 3.0 में Agniveer पर होगी समीक्षा, डील-डिमांड की बारी । Lok sabha ElectionPublic Interest : मंत्रिमंडल की फाइनल DEAL क्या है? । Nitish Kumar । Naidu । Narendra ModiLoksabha Election Results : सहयोगी सहारे बहुमत मोदी चुकाएंगे बड़ी कीमत? । Modi । INDIA Alliance

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन में घुसने की कोशिश, तीन पकड़े
फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन में घुसने की कोशिश, तीन पकड़े
India-Canada Relations: चीन के बाद भारत कनाडा के लिए सबसे बड़ा खतरा- जस्टिन ट्रूडो के देश का नया आरोप
ट्रूडो के देश का नया आरोप, चीन के बाद भारत कनाडा के लिए सबसे बड़ा खतरा!
Grapes In Pregnancy: प्रेगनेंसी में भूलकर भी न खाएं ये खट्टे-मीठे फल, बढ़ सकती हैं दिक्कतें
प्रेगनेंसी में भूलकर भी न खाएं ये खट्टे-मीठे फल, बढ़ सकती हैं दिक्कतें
क्या इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार? सुप्रिया सुले ने दिया जवाब, भाभी सुनेत्रा पवार के लिए कही ये बात
क्या इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार? सुप्रिया सुले ने दिया जवाब, सुनेत्रा पवार के लिए कही ये बात
Online Frauds in Summer: अलर्ट! एसी रिपेयर से लेकर बिजली बिल तक, गर्मियों में खूब होते हैं ये ऑनलाइन फ्रॉड्स
अलर्ट! एसी रिपेयर से लेकर बिजली बिल तक, गर्मियों में खूब होते हैं ये ऑनलाइन फ्रॉड्स
Ayodhya Defeat Reaction: 'कान खोलकर सुन लो... 27 का ट्रेलर ठीक नहीं होगा', BJP के अयोध्या हारने पर ये क्या बोल गए महंत राजूदास
'कान खोलकर सुन लो... ', BJP के अयोध्या हारने पर ये क्या बोल गए महंत राजूदास
NDA Meeting: NDA का बढ़ेगा कुनबा, भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत भी हो सकते हैं बैठक में शामिल
NDA का बढ़ेगा कुनबा, भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत भी हो सकते हैं बैठक में शामिल
Rajkummar Rao के नाम हुआ ये साल, 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से की दमदार वापसी
राजकुमार राव के नाम हुआ ये साल, 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से की दमदार वापसी
Embed widget