एक्सप्लोरर

Budh Margi 2023: बुध ग्रह 15 मई से होने जा रहे हैं मार्गी, इन राशियों की होगी चांदी

Budha Margi 2023: बुध ग्रह सोमवार 15 मई 2023 को मार्गी होने जा रहे हैं. बुध के मार्गी होने का असर कई राशियों पर पड़ेगा, जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा रहेगा बुध का प्रभाव.

Budha Margi 2023: नवग्रहों में से एक बुध को मुख्यतः भाषा-शैली और बुद्धि का कारक माना जाता है. बुध ग्रह को खासतौर से व्यापार, संचार, वाणिज्य और तर्क वितर्क का कारक माना जाता है. इस ग्रह के कुंडली पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति बुद्धिमान और अपनी भाषा-शैली का सटीकता से प्रयोग करने वाला बनता है. बुध 15 मई 2023 को सुबह 08ः46 के बाद मार्गी होगे जो 07 जून 2023 तक रहेगे. आइए जानते हैं बुध के मार्गी होने से मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा रहेगा बुध का प्रभाव.

मेष राशि (Aries)
बुध तृतीय व षष्ठ हाउस के लॉर्ड होकर आपकी राशि में मार्गी होंगे. आपके बौद्धिक-विकास और ज्ञान में इजाफा होगा. बिजनेस में विस्तार के लिए आप समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों से मिलेंगे जो आगे आपके लिए शुभ रहेगा. आप सिंगल हैं तो शादी के लिए बात आगे बढ़ते-बढ़ते कुछ समस्या आ जाएगी. परिवार में बच्चों को विशेष लाभ प्राप्त हो जिससे उन्हें स्कूल में अच्छे अंक मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में मन में अनेक प्रकार के ख्याल आएंगे, जिससे काम में रुकावट आएगी. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में समस्या आ सकती है आप अपने गुरू से मदद् ले सकते है.  

उपाय- बुधवार के दिन श्री गणेश के मंदिर में दूर्वा व लाल पुष्प श्री गणेश को अर्पित कर वहीं बैठकर ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र की 13 जाप करने के पश्चात् थोड़ी सी दूर्वा व लाल पुष्प घर ले आएं एवं पूजनकक्ष में रखें. गणपति आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. 

वृषभ राशि (Tauras)
बुध द्धितीय व पंचम हाउस के लॉर्ड होकर द्धादश हाउस में मार्गी होगे. परिवार के लोगों के साथ सुखमय पल व्यतीत कर पाएंगे. आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर अपने पुराने घर की ही मरमत करा सकते हैं. बिजनेसमेंन अपना बिजनेस करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ न करें नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आप कठिन परिश्रम करेंगे जिससे आपको अच्छे फल की प्राप्ति होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल गुजारेंगे. स्टूडेंट्स मन लगाकर व शांति से पढाई करे नहीं कुछ समस्या हो सकती है.

उपाय- बुधवार के दिन बुध के ऊँ बुं बुधाय नमः मत्र का 1 माला जाप करने से बुध मजबूत होगा. 


मिथुन राशि (Gemini)
बुध आपकी राशि व चतुर्थ हाउस के लॉर्ड होकर एकादश हाउस में मार्गी होंगे. आपके काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी जिससे कार्यस्थल पर आप काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. आपकी भाषा-शैली में काफी निखार आएगी जिसका लाभ आपको बिजनेस में मिलेगा.  पारिवारिक जीवन के लिए नकारात्मक प्रभाव ला सकता है. मां की सेहत में गिरावट होने की वजह से मन चिंतित रहेगा, बहरहाल उनका विशेष ख्याल रखें. आप भाई बहनों की उनके किसी कार्य में मदद करेगे. स्टूडेंट्स को पढाई में दोस्त से मदद् मिलेगा जिसका फायदा ऐक्जाम में मिलेगा.

उपाय- बुधवार के दिन रामायण के किसकिन्धा कांण्ड का पाठ करें. 

कर्क राशि (Cancer)
बुध तृतीय व द्धादश हाउस के लॉर्ड होकर दशम हाउस में मार्गी होगे. बिजनेस में आपको विदेशी श्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है. आपको अपने भाई बहनों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. सामाजिक स्तर पर आप अपनी भाषा-शैली से लोगों पर खासा प्रभाव छोड़ेगे. कार्यस्थल पर आपको जो काम दिया जाऐगा उसमें आपको सफलता मिलेगी. परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा. घर में शानदार वक्त बिताएंगे.  स्टूडेंट्स अपने गुस्से पर काबु रखे नहीं कुछ समस्या हो सकती है.

उपाय- बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं. और अगले दिन नारियल गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें. साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें.

सिंह राशि (Leo)
बुध द्धितीय व एकादश हाउस के लॉर्ड होकर नवम हाउस में मार्गी होगे. आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आयेगा. कार्यस्थल पर आपकी भाषा-शैली में रचनात्मकता आएगी जिससे आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी पसंदीदा जगह पर छुट्टियाँ मनाने जा सकते हैं. माता पिता से अपने पार्टनर को मिलवाने के लिए इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता. कपड़े के व्यापारियों के लिए इसमें लाभ मिलने की सम्भावना. स्टूडेंट्स का अपने दोस्त से मन-मुटाव हो सकता है. 

उपाय- बुधवार दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और किन्नर को दान करें. 

कन्या राशि (Virgo)
बुध आपकी राशि व दशम हाउस के लॉर्ड होकर अष्टम हाउस में मार्गी होगे. आप अपने बिजनेस में विस्तार के लिए दूसरे शहर जाऐगे जो आपके लिए शुभ रहेगा. आप केवल उन्हीं चीजों पर खर्च करें जिसकी आपको ज्यादा जरूरत है नहीं तो आपके खर्चें बढ़ जाएगें. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और बाहर का खाना नहीं खाएं. कार्यक्षेत्र में थोड़ा सम्भलकर कार्य करें नहीं तो कुछ समस्या आ सकती जिससे मानसिक तनाव हो सकता है. घर वालों का साथ आपको मिलेगा और आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे. प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी.  

उपाय- बुधवार के दिन नारियल, एक चुनरी, कपूर और लाल पुष्प की माला देवी दुर्गा को अर्पित कर पूजा करें. नारियल चुनरी में लपेटकर दक्षिणा के साथ माता के चरणों में अर्पित कर दें. 

तुला राशि (Libra)
बुध नवम व द्धादश हाउस के लॉर्ड होकर सप्तम हाउस में मार्गी होगे. आपको किसी गुप्त स्रोत से धन की प्राप्ति होगी. आपको कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आप ऑटोमोबाइल या कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं तो आपके लिए समय अच्छा नहीं रहेगा. आपके करीबी आपकी बातों से खासतौर से प्रभावित होंगें. आप मीडिया चैनल या संचार क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए शुभ रहेगा. स्टूडेंट्स के स्टडी रिलेटेड प्राॅब्लम्स में कमी आएगी और संबंधित नए कार्य में सफलता मिलेगी.

उपाय- बुधवार के दिन सुबह गणेश जी को दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
बुध अष्टम व एकादश हाउस के लॉर्ड होकर षष्ठ हाउस में मार्गी होगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मी के साथ मतभेद हो सकता है उनसे बात करते समय सावधानी बरतें. निजी जीवन में भी किसी तरह के वाद-विवाद में पड़ना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.  पारिवारिक जीवन में रिश्तों के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है. इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. पिता की सेहत खराब हो सकती जिससे आपका मन अशांत रहेगा. बिजनेस में कहीं से अचानक से धन आने से आप की स्थिति और बढ़िया हो जाएगी.

 उपाय- गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से सारी परेशानियां और संकट दूर हो जाते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)
बुध सप्तम व दशम हाउस के लॉर्ड होकर पंचम हाउस में मार्गी होंगे. आप व्यापार में विस्तार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. आपकी मुलाकात समाज के गणमान्य लोगों से होगी जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगा. लेखन कार्य, मीडिया वर्ग और उच्च शिक्षा प्राप्ति में अधिक रुचि हो सकती है. बेरोजगार लोगों को नयी नौकरी मिल सकती है.

उपाय- हर बुधवार जरूरतमंदों को हरे मूंग का दान जरूर करें जिससे बुध से सम्बधित समस्या दूर होगी. 

मकर राशि (Capricorn)
बुध षष्ठ व नवम हाउस के लॉर्ड होकर चतुर्थ हाउस में मार्गी होंगे. आपको जीवन में विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पिता की सेहत बिगड़ने की वजह से आप मानसिक तनाव से ग्रस्त रह सकते हैं. बिजनेस में आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी काम की तारीफ करेगे. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं सावधानी बहुत आवश्यक है क्योंकि शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं.

उपाय- बुधवार को गणेश का केसर दूध से अभिषेक करें.

कुंभ राशि (Aquarius)
बुध पंचम व अष्टम हाउस के लॉर्ड होकर तृतीय हाउस में मार्गी होंगे. आपको बिजनेस में विशेष रूप से चैकन्ना रहना होगा नहीं कुछ समस्या हो सकती है. जीवनसाथी के साथ आपका किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. प्रेम संबंध के लिहाज आपके लिए विशेष फलदायी साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आप सावधानी से काम करें नहीं कुछ समस्या हो सकती है.

उपाय- साबूत मूंग के सात दाने, हरा पत्थर, काँसे का गोल टूकड़ा, हरे वस्त्र में लपेटकर बुधवार को बहते पानी में प्रवाहित करें.

मीन राशि (Pisces)
बुध चतुर्थ व सप्तम हाउस के लॉर्ड होकर द्धितीय हाउस में मार्गी होंगे. बिजनेस में आप किसी वाद विवाद की स्थिति में पड़ सकते हैं. आपको आपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. कार्यस्थल पर आपको अपनी मेहनत का फल पदोन्नति के रूप में मिलेगा. पैतृक संपत्ति या किसी प्रॉपर्टी को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

उपाय- बुधवार के दिन गणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा अर्पित करें.

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

'कर्नाटक को यूपी वाले रास्ते पर...', गृहमंत्री जी परमेश्वर के बुलडोजर एक्शन वाले बयान पर क्या बोले पी. चिदंबरम?
'कर्नाटक को यूपी वाले रास्ते पर...', गृहमंत्री जी परमेश्वर के बुलडोजर एक्शन वाले बयान पर क्या बोले पी. चिदंबरम?
बिहार में सरकार बनते ही जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून पर कर दी बड़ी मांग, CM मान जाएंगे?
बिहार में सरकार बनते ही जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून पर कर दी बड़ी मांग, CM मान जाएंगे?
'सोचना भी नहीं कोई मुझे डरा-धमका सकता है', पूर्व सांसद की याचिका पर सुनवाई करते हुए क्यों CJI को कहनी पड़ी यह बात?
'सोचना भी नहीं कोई मुझे डरा-धमका सकता है', पूर्व सांसद की याचिका पर सुनवाई करते हुए क्यों CJI को कहनी पड़ी यह बात?
जब बॉलीवुड ने पर्दे पर उतारे असली गैंगस्टर्स, अक्षय खन्ना से विवेक ओबेरॉय तक दिखें दमदार रोल
जब बॉलीवुड ने पर्दे पर उतारे असली गैंगस्टर्स, अक्षय खन्ना से विवेक ओबेरॉय तक दिखें दमदार रोल

वीडियोज

Triumph Thruxton 400 Review | Auto Live #triumph
Royal Enfield Goan Classic 350 Review | Auto Live #royalenfield
Hero Glamour X First Ride Review | Auto Live #herobikes #heroglamour
जानलेवा बॉयफ्रेंड की दिलरूबा !
Toyota Land Cruiser 300 GR-S India review | Auto Live #toyota

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'कर्नाटक को यूपी वाले रास्ते पर...', गृहमंत्री जी परमेश्वर के बुलडोजर एक्शन वाले बयान पर क्या बोले पी. चिदंबरम?
'कर्नाटक को यूपी वाले रास्ते पर...', गृहमंत्री जी परमेश्वर के बुलडोजर एक्शन वाले बयान पर क्या बोले पी. चिदंबरम?
बिहार में सरकार बनते ही जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून पर कर दी बड़ी मांग, CM मान जाएंगे?
बिहार में सरकार बनते ही जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून पर कर दी बड़ी मांग, CM मान जाएंगे?
'सोचना भी नहीं कोई मुझे डरा-धमका सकता है', पूर्व सांसद की याचिका पर सुनवाई करते हुए क्यों CJI को कहनी पड़ी यह बात?
'सोचना भी नहीं कोई मुझे डरा-धमका सकता है', पूर्व सांसद की याचिका पर सुनवाई करते हुए क्यों CJI को कहनी पड़ी यह बात?
जब बॉलीवुड ने पर्दे पर उतारे असली गैंगस्टर्स, अक्षय खन्ना से विवेक ओबेरॉय तक दिखें दमदार रोल
जब बॉलीवुड ने पर्दे पर उतारे असली गैंगस्टर्स, अक्षय खन्ना से विवेक ओबेरॉय तक दिखें दमदार रोल
शुभमन गिल को टी20 टीम में होना चाहिए या नहीं? ये क्या कह गए गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा; जानें क्या बोले
शुभमन गिल को टी20 टीम में होना चाहिए या नहीं? ये क्या कह गए गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा; जानें क्या बोले
सुबह उठते ही सिर में होता है तेज दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण
सुबह उठते ही सिर में होता है तेज दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण
फर्जीवाड़ा कर तो नहीं लिया लाडकी बहिन योजना का लाभ, वापस करना पड़ेगा पैसा; कहीं आपका नाम भी लिस्ट में तो नहीं?
फर्जीवाड़ा कर तो नहीं लिया लाडकी बहिन योजना का लाभ, वापस करना पड़ेगा पैसा; कहीं आपका नाम भी लिस्ट में तो नहीं?
BCCI का अंपायर बनने के लिए कौन-सा कोर्स जरूरी, कम से कम कितनी मिलती है सैलरी?
BCCI का अंपायर बनने के लिए कौन-सा कोर्स जरूरी, कम से कम कितनी मिलती है सैलरी?
Embed widget