30 मार्च राशिफल: सूर्य और चंद्रमा की शुभ स्थिति इन राशियों को देने जा रही है अच्छे फल
Aaj Ka Rashifal: आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. शुभ संकल्प और अच्छे विचारों के साथ दिन का आरंभ करें. कन्या राशि के जातक अपने काम में फोकस करें.मीन राशि के जातकों पर सूर्य का पूरा आर्शीवाद बना रहेगा. आज आप ऊर्जा से भरें रहेंगे. जानें अन्य राशियों का कैसा है आज का दिन.

Horoscope Today: आज का राशिफल: सूर्य मीन राशि में होने के कारण वृषभ, मिथुन, कर्क और कन्या राशि के जातकों का दिन आज अच्छा गुजरने वाला है. लॉकडाउन की स्थिति में घर से निकलने की ना सोचें, घर बैठे ही कोई अच्छी खबर आज आप को पूरे दिन प्रसन्न बनाए रखेगी. धर्म-कर्म में आस्था बनाएं रखें. वृश्चिक राशि के जातक मानसिक तनाव में रहेंगे. मकर राशि वाले आज के दिन घर में विनम्रता बनाएं रखें नहीं तो लोग आपसे नाराज भी हो सकते है. ये समय सभी के साथ मिलजुलकर बिताएं.
मेष- आज के दिन शारीरिक स्फूर्ति बनाएं रखना होगा क्योंकि आज कार्यों का भार अधिक रहने वाला है. उच्चाधिकारीयों का मान-सम्मान करना उन्नति के द्वार खोल सकता है, साथ ही उनकी सहायता से सारे कार्य स्वतः ही पूर्ण होते जाएंगे. खुदरा व्यापारियों को मुनाफा होने की संभावना दिखाई दे रही है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. स्वास्थ्य में पिछली चली आ रही बिमारियों से आपको छुटकारा मिल सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी हो सकती है. पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी साथ ही पिता के साथ कुछ देर बैठें व अपनी दिल की बात उनसे साझा करें उनका अनुभव आपके काम आ सकता है.
वृष- आज के दिन वाणी एवं व्यवहार पर थोड़ा संयम रखना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति विवाद करा सकती है. बेसक ऑफिशियल कार्य आप घर से ही ऑनलाइन कर रहें हैं लेकिन ऑफिस को पूरा टाईम देना चाहिए कार्यों में लापरवाही आपको मंहगीं पड़ सकती है. बड़े व्यापारियों को धन से संबंधित लेन-देन में सावधानी रखनी चाहिए आर्थिक नुकसान हो सकता है. जिन विद्यार्थी की परीक्षा लॉक डाउन की वजह से डिले हो गई है उनको इस समय का अच्छा उपयोग करते हुए परीक्षा की तैयारी में लगना होगा. जिन लोगों को अस्थमा की समस्या है वह सचेत रहें समस्या बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा.
मिथुन- आज के दिन मानसिक चिन्ता में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन आपको बेवजह की चिंता से बचना चाहिए. व्यापार में अधिक निवेश करने से बचें अन्य़था घाटे का सामना करना पड़ सकता है वहीं दूसरी ओर छोटे व्यापारियों के लिये समय संघर्ष पूर्ण रहने वाला है. विद्यार्थी वर्ग अपनी छुट्टीयों का सदुपयोग करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को हाई.बी.पी या शुगर की समस्या है उनको सचेत रहने की आवश्यकता है नहीं तो उनकी यह परेशानी बढ़ सकती है. परिवार के सभी लोग आपस में विनम्रता बनाते हुए एक दूसरे का साथ दें. भाई-बहनों का सहयोग भी प्राप्त होगा.
कर्क- आज दिन के प्रारम्भ में मानसिक स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती है लेकिन आपको घबराना नहीं है. जो कार्य बहुत दिनों से नहीं हो पा रहें थे वे भी पूर्ण होते दिखाई दे रहें है. ऑफिशियल कार्य को पूर्ण करने में बिल्कुल भी ढ़िलाई न करें अन्यथा बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को अपने व्यापार को मैंनेज करने के लिए प्लानिंग करने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगेगा जिससे की वह अपने कमजोर विषयों को मजबूत करने में सक्षम रहेंगे. परिवार में किसी के मध्य अकास्मिक लड़ाई-झगड़ों से तनाव हो सकता है.
सिंह- आज के दिन घर पर रहते हुए उच्चाधिकारीयों से संपर्क बनाएं रखना होगा साथ ही बॉस आपको कोई नयी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं जिसका आपको बखूबी पालन करना चाहिए. व्यापारियों को व्यापारिक चिंता परेशान कर सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से जिन लोगों को मौसम के चलते स्वास्थ्य में तुरंत गिरावट आ जाती है वह लोग अधिक सचेत रहें, साथ ही जो लोग हाल ही में हॉस्पिटल से लौटे उनको साफ-सफाई के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. किसी तीसरे की बात को लेकर जीवनसाथी और आपके मध्य विवाद हो सकता है जिससे लेकर घर का वातावरण खराब होता दिखाई दे रहा है.
कन्या- आज के दिन अपनी त्रुटियों की समीक्षा कर उनको ठीक करना ही आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. ऑफिस का कार्य ऑनलाइन करने के साथ -साथ कोई ऑफिशियल जिम्मेदारी भी लेनी पड़ सकती है. व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना चाहिए. हेल्थ में हृदय या रक्तचाप के मरीजों को सावधानी रखनी होगी साथ ही अधिक क्रोध करने से भी बचें वहीं जो लोग किसी बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं उनको दवाइयों में अनियमियता दिक्कत दे सकती हैं, इस ओर ध्यान रखें. परिवार में किसी के बदलते व्यवहार को लेकर आप चिंता ग्रस्त रहेंगे.
तुला- आज के दिन कला-क्षेत्र में रूची रखने वाले अपनी कलात्मकता को बढ़ावा दें जिससे की उनकी कला सबके सामने निखर कर प्रस्तुत हो. जो लोग ऑफिशियल कार्य घर से ही कर रहें है उनको अपने सहयोगी से संपर्क बनाए रखना होगा जिससे की वह आपके कार्यों में आपका सहयोग कर सकें. व्यापारियों को व्यापार में मुनाफा पाने कि लिए नयी-नयी तरकीबों को सोचना चाहिए. हेल्थ में जिन लोगों को सिर में दर्द की निरंतर समस्या रहती है उनको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए साथ ही पित्त प्रधान रोगियों को भी सचेत रहना होगा. घर के विवादों को तूल न दें बल्कि उनको सूझ-बूझ से निपटाना चाहिए.
वृश्चिक- आज के दिन अज्ञात कारणों से मन भय ग्रस्त हो सकता है लेकिन सकारात्मक को ऊर्जा बनाएं रखना है. शारीरिक एवं मानसिक शक्ति भी पूर्णतः आपके पास है. ऑफिस के निम्न स्तर के सहकर्मी आप के विरुद्ध आ सकते हैं. व्यापार करने की नई सोच उनके व्यापार में आगे बढ़ने का माध्यम बन सकती है वहीं दूसरी ओर एक बात का ध्यान रखना होगा की अधिक पैसा कमाने के लिए अधिक धन का निवेश करने से बचना चाहिए. सेहत में बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव वाली स्थिति बनी रहेगी. रूखे व्यवहार को देख कर परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं.
धनु- आज के दिन से विचारों को नया मोड़ देने का समय आ गया है. लेकिन एक बात पर ध्यान रखना है की आप किसी को कटु वचन न बोलें क्योंकि ज्ञान का दंभ अहंकार के रुप में वाणी से निकल सकता है. खाद्य पदार्थ के व्यापार में अच्छा मुनाफा हाथ लगने की पूरी उम्मीद है साथ ही रुका हुआ धन भी मिल सकता है. सेहत की बात करें तो कोई गम्भीर बीमारियों के चलते आप परेशान रहेंगें इसलिए समय पर इसका उचित इलाज करावाएं. परिवार के लोगों के साथ बैठकर हंसी मज़ाक करें इसे घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. महिलाएं सदस्यों को दिल जीतने में सफल रहेगी.
मकर- आज के दिन स्वभाव में विनम्रता व शांति रखेंगे तो मुश्किल भरे काम में भी सफलता मिलेगी. सदस्यों की सहायता से धार्मिक कार्यों में एकरूपता आयेगी. वर्तमान समय व आलस्य को देखते हुए विद्यार्थी वर्ग अपने तय किये हुये लक्ष्य से पीछे जा सकते हैं अगर निरंतर पढ़ाई नहीं करेंगें तो याद किए हुए अभ्यासों को भूल सकते हैं. हाई बी.पी बढ़ सकता है. तर्क-वितर्क करने में बचते हुए छोटी-मोटी बीमारी का तत्काल इलाज ही कराएं. भाई-बहन का कोई कार्य काफी समय से रुका है तो उन्हें धैर्य रखने की सलाह दें. अपने से बड़े लोगों को जवाब देना आपको मुश्किलों में डाल सकता है.
कुंभ- आज के दिन की ग्रह स्थिति ज्ञान को अपडेट करने वाली चल रही है. ऑफिशियल कार्य अधिक करने होगें लेकिन कार्य को पूरी तल्नीनता के साथ करेंगें तो वह जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे. उच्च अधिकारियों की कृपा और स्नेह प्राप्त होगा. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों का प्रमोशन होने की संभावना दिखाई दे रही है. कारोबार के सिलसिले में अन्य शहरों की यात्रा करने से बचना होगा. सर्दी-जुखाम को लेकर परेशान होना पड़ सकता है इसलिए ठंडी चीजों के सेवन में परहेज करें. परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में किसी की बात अच्छी नहीं लगती है तो उसे सौम्य शब्दों में बता देना बेहतर होगा.
मीन- आज के दिन आपके भीतर नई शक्ति और ऊर्जा का प्रवाह रहेगा वहीं दूसरी ओर अगर आप किसी लाभकारी आर्थिक योजना में निवेश करने की सोच रहें है तो अभी कुछ दिन रूक जाना ही बेहतर रहेगा. घर में रहते हुए ऑफिस के काम सुचारू रूप से ऑनलाइन करते चलें. जो लोग व्यापार करते हैं उनको व्यापार को लेकर चिंता होने के कारण मानसिक दबाव रहेगा. जो विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें है उनको अपने कमजोर विषयों पर ध्यान देना चाहिए. सेहत में कब्ज की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. महिलाओं को परिवार में उनके काम को लेकर सराहना मिल सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















