सूर्य खराब होने से नाराज होते है बॉस, इस तरह कर सकते हैं इसका उपाय
सूर्य खराब होने से दफ्तर में बॉस नाराज हो सकते हैं. लिहाजा इसका पता लगाएं और अगर ऐसा हो तो इन तरीकों से आप इसका उपाय कर सकते हैं.

नई दिल्ली: जब कुंडली में सूर्य कमजोर होते हैं तो व्यक्ति को जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सूर्य को जगत की आत्मा माना गया है. सूर्य प्रकाश है,जीवन में यदि सूर्य की स्थिति खराब होती है तो व्यक्ति को यश नहीं मिलता है.
जन्मकुंडली में सूर्य की स्थिति सबसे प्रमुख होती है. व्यक्ति की तरक्की, मान-सम्मान यहां तक कि उसके जीवन के उतार चढ़ाव को सूर्य की स्थिति से ही देखा जाता है. सूर्य जब खराब फल देने लगता है तो उसका असर दैनिक जीवन पर पड़ने लगता है. इसलिए थोड़ा सा ध्यान देने पर सूर्य के खराब होने का पता लगाया जा सकता है.
म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया है तो न करें ये गलतियां, रिटर्न को कर देंगी कम
जब व्यक्ति खाने में नमक अधिक खाने लगे तो इससे पता चलता है कि व्यक्ति का सूर्य गड़बड़ हो रहा है. बॉस से नहीं बन रही है तो भी समझना चाहिए कि सूर्य ठीक नहीं चल रहे है. सूर्य मजबूत होंगे तो प्रमोशन, समाज व परिवार में यश प्रदान करते हैं. सूर्य खराब होने पर पिता से भी संबंध खराब करा देते हैं इतना ही नहीं कभी कभी बॉस नोटिस, सस्पेंड भी करा देते हैं. सूर्य कमजोर होने पर आंख की परेशानी भी प्रदान करते हैं. पेट संबंधी दिक्कतें भी पैदा करते हैं. इसलिए सूर्य का बली या शुभ होना बेहद जरूरी होता है.

लाइफ इंश्योरेंस करवाने के बाद इन बातों पर जरूर दें ध्यान!
सूर्य को मजबूत करने के लिए सुबह नहाने के बाद सूर्य भगवान को जल चढ़ाना चाहिए संभव हो तो उस जल में लाल चंदनी मिलाने से अधिक लाभ मिलता है. गुरुजनों और पिता की सेवा करने से भी सूर्य के खराब प्रभाव कम होते हैं पिता को तीर्थ कराने से भी सूर्य खुश होते हैं. पिता को सुबह के समय अनार खिलाने से भी सूर्य की खराबी दूर होती है. सुबह जल्दी उठने से भी सूर्य मजबूत होते हैं.
अब आपको ऑनलाइन खरीदारी में हर वक्त नहीं मिलेगा कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर का ऑप्शन, जानिए- क्यों
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















