Nag Panchami 2022 Puja: नागपंचमी पर अपनी राशि के अनुसार करें नागदेव की पूजा, मिलेगा कुंडली में हर दोष से छुटकारा
Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर नागपूजन का विशेष महत्व होता है. अगर इस दिन राशि के अनुसार नागपूजन किया जाए तो समस्त समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

Nag Panchami Puja According To Zodiac Sign: इस बार नागपंचमी का पर्व 2 अगस्त 2022दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन नागों की पूजा की जाती है और इनका दूध से अभिषेक किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति नाग देवता (Nag Devta) की पूजा कराने के साथ शिव (Lord Shiva) की पूजा व रुद्राभिषेक करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन घर में गोबर से नाग बनाकर नाग देवता की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इससे सर्पदंश का भय दूर होता है साथ ही धन-धान्य भी प्राप्त होता है.कहा जाता है कि नागपंचमी के दिन नाग की पूजा करने से कुंडली में मौजूद खराब दोष दूर होते हैं. अगर आप भी दोषों से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नागपंचमी (Nag Panchami)के दिन राशि के अनुसार कुछ उपाय करें ताकि कुंडली में जुड़ी सभी जुड़ी सभी परेशानियां हमेशा के लिए समाप्त हो जाएं.
मेष राशि
नागपंचमी के दिन इस राशि के लोग रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें. ऐसा करने से कुंडली में सभी प्रकार के राहु दोष शांत होगें .
वृष राशि
इस राशि के लोग नागपंचमी के दिन से लेकर चालीस दिनों तक नियमित रूप से रोजाना एक तांबे का टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करें, इससे राहु का प्रभाव कम होगा.
मिथुन राशि
नागपंचमी के दिन से लेकर चालीस दिनों तक इस राशि के लोग किसी कुष्ठ रोगी को अन्न दान करें. इससे अशुभ ग्रहों की बाधा दूर होगी और जीवन में होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
कर्क राशि
इस राशि के लोगों को नागपंचमी के दिन से लेकर आठ दिनों तक लगातार बहते हुए जल में शीशा या नारियल प्रवाहित करें. ऐसा करने से राहु का कष्ट दूर होगा.
सिंह राशि
नागपंचमी के दिन इस राशि के लोग एक लाल कपड़े में नारियल और चार बादाम लें और इन सभी चीजों को बांधकर एकांत में कहीं मिट्टी में दबा दें. ऐसा करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर होगा और भविष्य में परेशानी नहीं होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोग नागपंचमी के दिन किसी गरीब को 10 ग्राम धनिया हरी दान करें. इससे मानसिक कष्टों से छुटकारा और राहु की परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
तुला राशि
इस राशि के लोग नागपंचमी से एक रात पहले सोते समय अपने तकिए के नीचे थोड़ा से जौ के दाने रखकर सोएं और दूसरे दिन इन्हें पक्षियों को खिला दें. ऐसा करने से दरिद्रता और धन संबंधित समस्या दूर होती हैं.
वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों को नागपंचमी के दिन नागदेवता के साथ गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें और पूजा करने के बाद दुर्वा और लड्डू का भोग लगाएं. इससे रोजगार के रास्ते बनते हैं.
धनु राशि
नागपंचमी के दिन इस राशि के लोगों को आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं.ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जीवन की कठिनाई दूर होंगी.
मकर राशि
इस राशि के लोगों को नागपंचमी के दिन से हर शनिवार को किसी जरूरतमंद को तिल और जौ का दान करें. ऐसा करने से मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होता है.
कुंभ राशि
नागपंचमी के दिन इस राशि के लोग नदी में कोयला प्रवाहित करें. इससे सेहत अच्छी रहेगी और आपकी राशि के स्वामी शनिदेव प्रसन्न होंगे.
मीन राशि
इस राशिवालों को नागपंचमी के दिन अपने हाथ में अष्टधातु से बना हुआ कड़ा पहनें. इसके अलावा रसोई घर में ही भोजन करें. इससे घर में शांति का निवास होगा.
ये भी पढ़ें :-Nag Panchami 2022: जानिए क्या है नागपंचमी का महत्व? इस दिन क्या करें और क्या ना करें
Nag Panchami 2022 Katha: श्रावण माह में इस दिन पड़ रही है नागपंचमी,जानिए क्या है कथा?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















