Last Sawan Somwar 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर आज करें ये उपाय, बरसती रहेगी भोलेनाथ की कृपा
Sawan Somwar 2023: आज सावन का अंतिम सोमवार है. यह दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. सोमवार के दिन भगवान शंकर की विधिपूर्वत पूजा की जाती है. सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है.

Sawan Somwar: शंकर भगवान का प्रिय महीना सावन 31 अगस्त को खत्म होने वाला है. इसकी शुरुआत 4 जुलाई को हुई थी. अधिक मास के चलते इस बार सावन दो महीने का था. आज सावन का आखिरी सोमवार है. सावन के सभी सोमवारों में पहला और आखिरी सबसे खास माना जाता है. इस दिन शिव भक्त पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक पूजा करते हैं. इस दिन किए उपायों से भोलेनाथ की कृपा बरसती है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय( Remedies of Last Sawan Somwar 2023)
- सावन के आखिरी सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा करें.
- सावन के आखिरी सोमवार के दिन जल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से सारे पाप नष्ट होते हैं और कार्यों में आ रहीं सभी अड़चनें दूर होती हैं.
- आज के दिन शिव जी को शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें. शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं और भोलेनाथ की आरती करें. आज के दिन किए गए इन उपायों से अशुभता कम होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
- अगर आप कोई कर्ज है तो आज के दिन किया गया ये उपाय विशेष फलदायी होता है. आज के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें. इस दिन शिवजी पर एक वस्त्र चढ़ाकर उसके ऊपर अक्षत रखें. इससे कर्ज की समस्या दूर होती है और घर में धन का आगमन होता है.
- सावन के अंतिम सोमवार पर जल में जौं मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इससे सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और पितरों का भी आशीर्वाद बना रहता है. इस दिन शंकर जी को गेहूं से बने पकवान का भोग लगाना अति उत्तम माना जाता है.
- आज के दिन गेहूं का दान करना चाहिए. माना जाता है कि इससे कुल में वृद्धि होती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है. यह उपाय करने से घर से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर जाती हैं.
ये भी पढ़ें
बुरा कार्य मन में बोझ रखने के समान है, जानें गीता के अनमोल विचार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL

















