आज का राशिफल, 18 जुलाई बुधवार: आज है जन्मदिन तो ये तीन महीने हैं बेदह खास
आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 18 जुलाई (बुधवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने संभलकर चलने वाले हैं. मार्च तक कोई नया काम ना करें.

नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 18 जुलाई (बुधवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने संभलकर चलने वाले हैं. मार्च तक कोई नया काम ना करें. अप्रैल, मई, जून अच्छे महीने हैं. वाद-विवाद से बचें. रिश्तों को जिम्मेदारी से निभाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल? -आगे आने वाले 12 महीने संभलकर चलने वाले हैं -मार्च तक कोई नया काम ना करें. -अप्रैल, मई, जून अच्छे महीने हैं. -वाद-विवाद से बचें. -रिश्तों को जिम्मेदारी से निभाएं. -लो प्रोफाइल रहें. -माताजी, बड़ी बहन या भाभी के हाथ से चांदी की ठोस गोली गले में धारण करें. -ईष्ट, गोमता, माता-पिता या गुरु को भोग लगाए बिना भोजन ना लें.
आज का राशिफल, 18 जुलाई 2018: घनु राशि वालों के लिए है लाभ का दिन, जानें अपने राशि का हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















