Pisces Weekly Horoscope : मीन राशि वालों को गुरु के सानिध्य में रहने से मिलेगा उचित मार्ग, संभालकर रखनी होगी महत्वपूर्ण चीजें
Pisces Weekly Horoscope : मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

Pisces Weekly Horoscope : इस सप्ताह शांत रहना ठीक नहीं है, उत्साहित और हर्षित रहें. मन में किन्हीं बातों को लेकर द्वंद्व जैसे स्थिति पैदा हो और मार्ग न समझ में आ रहा हो तो गुरु व गुरु तुल्य व्यक्ति की सानिध्य में जाना चाहिए. आर्थिक मामलों को लेकर इस बार चिंता रह सकती है. वर्तमान समय में महत्वपूर्ण वस्तु को संभाल कर रखें ग्रहों की नकारात्मक स्थिति आर्थिक चोट पहुंचे के फिराक में है. कार्यों को पूरा करने के लिए मेहनती नहीं बल्कि धैर्य और समझदारी की आवश्यकता पड़ेगी. सूर्य नारायण से उत्तरायण आते ही आपको दिनचर्या नियमित करने की सलाह है. इस दिन कुछ जरूरतमंद लोगों की मदद करना आपके भाग्य में उन्नति कराएंगा.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में आपका कार्य करने में मन लगेगा साथ ही सफलता भी प्राप्त होगी. शोधपरक कार्य को महत्व देना चाहिए. ऑफिशियल कार्य धीमी गति से होते हुए नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग को बड़े निवेश से लाभ होगा या उनकी कोई बड़ी डील भी पक्की हो सकती है, तो वहीं दूसरी ओर टैक्स से संबंधित चीजों पर सावधानी रखें, अन्यथा अर्थदण्ड भरना पड़ेगा. डिस्पोजल प्रोडक्ट का बिजनेस करने वालों के लिए दिन लाभ भरा रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रसार-प्रचार पर ध्यान दें. खुदरा व्यापारियों को सप्ताह अंत तक आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हो सकते हैं.
स्वास्थ्य- हेल्थ को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है इस बार सर्वप्रथम स्वास्थ्य लाभ पर ध्यान देना होगा इसके लिए मेडिटेशन, योग इत्यादि को दिनचर्या में शामिल करें, क्योंकि इस समय मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखना है. फलों और स्प्राउट आदि का अधिक सेवन करें, संभव हो तो रात का भोजन कम करें या त्याग दें. यदि नाश्ता व खाने का टाइम सही नहीं है तो जल्द ही इस ठीक कर लें. कान में यदि दर्द हो सकता है. खाने-पीने में ठंडी चीजों से परहेज करें, क्योंकि गला खराब या जुकाम की आशंका है. घूमने-फिरने का प्लान बने तो सावधानियों में कोई लापरवाही न बरतें.
परिवार एवं समाज- पिता के साथ तालमेल और उनसे महत्वपूर्ण विषयों पर समय-समय पर राय लेनी चाहिए. यदि किसी सदस्य के साथ मनमुटाव चल रहा है तो इस सप्ताह उनसे बातचीत करनी चाहिए. अनावश्यक रूप से घरेलू खरीदारी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है. महामारी से पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए, यदि कोई गरीब महिला आप से मदद की उम्मीद लेकर आती है तो उसे निराश न करें. घर में छोटे बच्चों के साथ अच्छा बर्ताव करें, उन पर अत्यधिक क्रोध करने से बचें. पशु पक्षियों के भोजन की व्यवस्था करें. सदस्यों के साथ मिलकर सत्संग करने से आपस में प्रेम बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें:
मीन राशि वालों की नए साल में धन से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर, जानें वार्षिक राशिफल.
किस दिशा की कौन सी दुकान देती है शुभ परिणाम? पूर्व मुखी दुकान समय से न खोलने से होते हैं बड़े नुकसान
Source: IOCL
















