Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष से इन राशियों के खुल जाएंगे भाग्य, लक्ष्मी जी बरसेगी कृपा
Hindu New Year 2025: हिंदू नव वर्ष की शुरूआत होने वाली है. नव वर्ष इन राशियों के लिए खास होने वाला है, मां लक्ष्मी की कृपा इन राशियों पर बरसने वाले हैं.जानते हैं किन राशियों के लिए नव वर्ष शुभ रहेगा.

Hindu New Year 2025: हिंदू नव वर्ष की शुरूआत साल 2025 में 30 मार्च से हो रही है. इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. इसी वजह से इस दिन को हिंदू नववर्ष के रुप में मनाया जाता है. हिंदू नव वर्ष का पहला चैत्र माह है. इस बार हिन्दू नववर्ष में कई शुभ योग बन रहे हैं जिसका लाभ कुछ राशियों को मिलेगा.
हिंदू नववर्ष 2025 कब ?(Hindu Navvarsh 2025 Date)
- पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च, रविवार को पड़ रही है.
- 30 मार्च से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी.
- हिंदू नववर्ष के साथ विक्रम संवत का नया साल शुरू होता है.
- इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 होगा.
हिंदू नव वर्ष की शुरूआत इन राशियों के लिए शानदार रहेगी और इन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को हिंदू नव वर्ष में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जरुर मिलेगा. इस दौरन वृष राशि वालों की आय में वृ्द्धि होगी. अगर पूरा कर्ज चल रहा है तो उससे छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए शानदार रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए 30 मार्च से शुरू हो रहा हिंदू नव वर्ष शानदार साबित हो सकता है. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. करियर और जॉब में आपको लाभ हो सकता है. फैमली में खुशियां आएगी, रिश्तों में मधुरता आएगी.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष खुशियां लेकर आएगा. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद धनु राशि वालों पर बरसेगा. इस साल आप आर्थिक रुप से मजूबत रहेंगे. हेल्थ में सुधार होगा और तनाव से मुक्ति मिलेगी. बिजनेस को बढ़ाने की प्लैनिंग कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















