Happy New Year 2023 Live: हैप्पी न्यू ईयर 2023...आ गया नया साल, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारें, जानें
Happy New Year 2023 Astro Live: साल 2023 शुरू हो चुका है. नववर्ष हम सभी के लिए खुशियां लेकर आए. इस नए साल में हमारी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं

Background
Happy New Year 2023 Live: साल 2023 यानि नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया भर में नया साल धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत में भी नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नये साल का आगाज हो चुका है.
बीता साल यानि 2022 की अच्छी बातों को याद रखते हुए और खराब बातों को बिसराते हुए, साल 2023 का स्वागत करें. ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से देखें तो ग्रहों की चाल मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि यानि सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. ये साल कई मायनों में विशेष होने जा रहा है.
हिंदू पंचांग के अनुसार नया दशमी की तिथि को प्रारंभ हो रहा है. यानि 1 जनवरी 2023 को रविवार का दिन है. इस दिन पौष मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र रहने वाला है, खास बात ये है कि साल के पहले ही दिन यानि रविवार को प्रात: 7 बजकर 23 मिनट तक शिव योग और इसके बाद सिद्ध योग आरंभ होगा.
नए साल पर चंद्रमा का गोचर (Moon Transit Today)
पंचांग के अनुसार नए साल पर चंद्रमा का गोचर मेष राशि में हो रहा है, जहां राहु विराजमान है.
राहु काल (Rahu Kaal Today)
नए साल यानि 1 जनवरी 2023 को पंचांग के अनुसार राहु काल दोपहर 4 बजकर 17 मिनट से शाम 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य करने से बचें. क्योंकि पौराणिक मान्यता के अनुसार राहु काल में शुभ कार्य करना अच्छा नहीं माना गया है. इस दिन शुभ कार्य करने के लिए अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इस दिन दिशा शूल पश्चिम है.
नए साल का चौघड़िया (Aaj Ka Choghadiya)
नए साल पर सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा.
1 जनवरी 2023 को बनने वाले शुभ योग
आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा.
2 जनवरी को पुत्रदा एकादशी पर संतान के लिए करें ये उपाय
साल 2023 में कब-कब हैं पूर्णिमा

Source: IOCL
















