Cancer Weekly Horoscope 2025: कर्क साप्ताहिक राशिफल, पद-प्रतिष्ठा और इनकम में होगी वृद्धि
Cancer Weekly Horoscope (9 to 15 June 2025):जून का दूसरा सप्ताह कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें कर्क के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Kark Saptahik Rashifal).

Cancer Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 9 से 15 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए जून का दूसरा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 9-15 जून 2025 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा. जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
- सप्ताह की शुरुआत में अपने पर्सनल लाइफ और ऑफिस में पॉजिटिव चेंजेस देखने को मिल सकते हैं. आप अपनी बुद्धि और विवेक के बल पर अपने कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे. ऑफिस में सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करेंगे. आपको कोई पोस्ट या जिम्मेदारी मिल सकती है.
- आपको अपने करियर और बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह विश पूरी हो जाएगी. बिजनेसमैन को बिज़नेस में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा.
- सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा. सत्ता-सरकार से जुड़े लोग भी आपके लिए मददगार साबित होंगे. इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स बनने के कारण आपकी इनकम में इजाफा होगा.
- छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है. रिश्ते नातों को लेकर आप ज्यादा संवेदनशील नजर आएंगे. तमाम व्यस्तता के बीच आपकी कोशिश अपनों के साथ अधिक समय बिताने की रहेगी. प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी. मैरिड लाइफ भी सुखमय बना रहेगी.
ये भी पढ़ें: Gemini Weekly Horoscope 2025: मिथुन साप्ताहिक राशिफल, कठिनाइयों के बीच संबल बनेगा लाइफ पार्टनर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















