Aquarius Weekly Horoscope 2025: कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल, कोई मनचाही मुराद हो सकती है पूरी
Aquarius Weekly Horoscope (16 To 22 Feb 2025): फरवरी का नया सप्ताह कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा. जानिए ज्योतिष (Best Astrologer) से कुंभ के लिए वीकली राशिफल में क्या खास है (Kumbh Saptahik Rashifal).

Aquarius Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कुंभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें कुंभ (Kumbh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 फरवरी तक के समय में कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला मिलेगा. आइये जानते हैं कुंभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह की शुरुआत में किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से किस्मत चमक सकती है. लंबी या छोटी दूरी की यात्रा से होगी. यात्रा (Traveling) सुखद एवं करियर-बिजनेस (Career-Business) को आगे बढ़ाने वाली साबित होगी. नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में सीनियर-जूनियर (Senior and Junior) दोनों का सहयोग मिलेगा.
ऑफिस में आपकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित या पुरस्कृत किया जा सकता है. प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को और विदेश में करियर बनाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए गुडलक लिए हुए है. उनकी मनचाही मुराद पूरी हो सकती है. यदि आप लंबे समय से अपने बिजनेस का विस्तार करने की सोच रहे थे तो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है.
खास बात यह कि ऐसा करते समय आपको अपने परिजन एवं शुभचिंतकों (Well Wisher) का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. प्रेमी के साथ आपकी अच्छी तालमेल देखने को मिलेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. जीवनसाथी (Life Partner) के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: Capricorn Weekly Horoscope 2025: मकर राशि साप्ताहिक राशिफल, बुद्धि, विवेक और कर्म से होंगे सफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL


















