एक्सप्लोरर
22 मार्च राशिफल: इन राशियों के लिए आज का दिन होने जा रहा है शुभ, मिल सकती है कोई अच्छी खबर
वृष राशि वालों के लिए वर्तमान समय में इम्यून सिस्टम कुछ कमजोर रहेगा जिसको लेकर आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए, अनावश्यक रूप से स्ट्रेस लेने से बचें. पढ़िए अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन

दैनिक राशिफल
मेष- आज का दिन आपके लिए बहुत विशेष है आपकी राशि मेष है यानी पहली राशि अर्थात् किसी चीज का स्टार्टअप लेना आज जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए देश में फैली महामारी के प्रसार को रोकने के लिए आज सभी लोगों को प्रेरित करना जितनी ऊर्जा जितनी तेजी आपके भीतर आज ग्रह दे रहे हैं उसका सदुपयोग करना अति आवश्यक है. आज घर के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. स्वस्थ्य रहने के लिए प्राणायाम करें. अपनी पीठ की भी केयर करनी चाहिए आज कुछ पीठ में दर्द हो सकता है भारी वस्तु उठाने से बचना चाहिए. पूजा में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. वृष- आज के दिन अपने आहार पर विशेष ध्यान देना होगा स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक आहार लेना आपके लिए अच्छा रहेगा. वर्तमान समय में इम्यून सिस्टम कुछ कमजोर रहेगा जिसको लेकर आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए, अनावश्यक रूप से स्ट्रेस लेने से बचें. ऑफिशियल काम के लिए दिन अच्छा है घर से ही ऑनलाइन काम करते रहें. जीवनसाथी के साथ कुछ नोक-झोंक हो सकती है लेकिन आपको प्रयास करना है कि बात बहुत बढ़े नहीं. बच्चों को इंडोर गेम खेलने चाहिए और भरपूर आराम करना भी स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा रहेगा. मां दुर्गा की उपासना करिए और भगवती से प्रार्थना करें कि विश्व में फैली यह महामारी जल्द समाप्त हो. मिथुन- आज के दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा राहु का इफैक्ट अधिक होने के कारण आपको थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ होने चाहिए, और ध्यान रहे हाथ धोने में कोई जल्दबाजी नहीं करें. किसी भी प्रकार का पैक्ड फूड या बासी भोजन खाने से बचना चाहिए जिससे आप पेट के संक्रमण से बच सकें. ऑफिशियल काम को लेकर आज कुछ खास नहीं है आराम करना है और स्वास्थ्य लाभ लेना ही हितकारी रहेगा. जीवनसाथी व पूरे परिवार के साथ संयुक्त रूप से कुछ भजन या उपासना करना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. श्रीकृष्ण की उपासना करें और उनसे कोरोना रूपी कालिया नाग को समाप्त करने की प्रार्थना करें. कर्क- आज के दिन मन थोड़ा उदास रहेगा जिस तरीके से कोरोना का प्रकोप चल रहा है उसके समाचार सुनकर मूड ऑफ हो सकता है. लेकिन सकारात्मक भाव रखते हुए बचाव के सभी तरीकों को अपनाना है और साथ ही परिवार के लोगों को भी प्रेरित करना होगा. अन्य किसी को भी प्रेरित करने के लिए टेक्नोलॉजी उपयोग करें न कि प्रत्यक्ष मिलकर समझाएं. सॉफ्टवेयर या डिजिटल से संबंधित कार्य करते हैं तो घर से ही पेंडिंग कामों को समाप्त करना चाहिए. सेहत को लेकर पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है गैस्ट्रिक समस्या आपको परेशान न करें इसके लिए संतुलित आहार लेना ही लाभकारी रहेगा. सिंह- सिंह राशि वालों को आज कार्य घरेलू हो या ऑफिशल मिलजुल कर काम करना होगा, क्योंकि आज घर से बाहर नहीं निकलना है, इसलिए जो भी कार्य करना हो उत्साह के साथ घर से ही करें. जिन लोगों का रक्तचाप बढ़ा रहता है उन लोगों को आज आराम करना चाहिए. आज के दिन उबटन लगाकर शरीर को स्वच्छ करना चाहिए। उपासना में सूर्य भगवान को प्रणाम करें। सिंह राशि के बच्चों को आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक जैसी ठंडी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि आज ग्रहों की स्थिति गला खराब कर सकती है और आजकल के माहौल में गला खराब होना अच्छे संकेत नहीं है। कन्या- आज के दिन रोगों के प्रति बहुत सचेत रहना होगा। यदि पहले से कोई रोग चल रहा है तो उसकी दवा नियमित लें और एकांत में रहते हुए अपने काम को पूरा करते चलें। अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति ऐसी नहीं है कि बहुत मजबूत इम्यून सिस्टम बन रहा हो इसलिए किसी से मिलना या हाथ मिलाना ठीक नहीं रहेगा। बीच-बीच में 20 सेकंड तक हाथ को अच्छे से साबुन से धोना चाहिए। अंतरिक्ष में फेफडें से संबंधित दिक्कत देने वाले ग्रह आपके फेफड़ों पर दबाव बना रहें हैं इसलिए प्राणायाम अवश्य करते रहें यदि उपासना के बाद शंख बजा सकते हैं तो अवश्य बजाएं. तुला- आज के दिन नियमों को भंग करने के विचार मन में आ सकते हैं इसलिए आज अपने विचारों को शुद्ध करते हुए चलना होगा, और एक विशेष बात ध्यान रखनी होगी कि सोशल मीडिया में किसी भी अफ़वाह या भ्रामक बात को कतई फॉरवर्ड न करें. सही और गलत को परख कर ही आगे बढ़ना होगा सरकार के उठाए हुए कदमों की आलोचना सूर्य को कुपित कर सकता है. घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं तो आज पेंडिंग कामों को सबसे पहले समाप्त कर लीजिए. घर में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है लेकिन संतुलित रहते हुए पूरे वातावरण को प्रफुल्लित रखना होगा. वृश्चिक- आज के दिन वाणी की गंभीरता को समझना होगा. आप किसी को भी कुछ सकारात्मक समझाएंगे तो वह आपकी बात को टालेंगे नहीं, इसलिए आज लोगों को प्रेरित करते हुए, कोरोना रूपी वैश्विक असुर को परास्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए. स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सामाजिक रूप से एक्टिव रहना है. आर्थिक रूप से खर्चों की लिस्ट लंबी रहेगी. यदि आपको काम से संबंधित कोई दिक्कत है तो उसका इलाज कराना चाहिए. और यदि कान से संबंधित कोई दिक्कत नहीं है तो सत्संग सुनना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति कानों के माध्यम से मानसिक विषाक्तता न दे पाए. ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए. धनु- आज के दिन कार्य न बनने पर मानसिक तनाव व उलझनें रह सकती हैं दरअसल आपके ऊपर काफी काम का बोझ भी है लेकिन सब कुछ भूलते हुए हर्षित होकर दिन व्यतीत करना है. आज विश्व में फैली महामारी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी होगी. साथ ही स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें कम होंगी. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर प्रेम पूर्वक सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान करना लाभकारी रहेगा. बच्चों के साथ कुछ ऐसे खेल खेलें जिससे बच्चों का ज्ञानवर्धन हो. धार्मिक चर्चा भी करना लाभकारी रहेगा. विद्यार्थियों को आज घर में रहते हुए अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहिए. मकर- आज आपको अपने भीतर की प्रबंधन क्षमता को संतुलित करके रखना होगा इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑफिस में प्रबंधन की कला और घर में प्रबंधन की कला में अंतर है सभी के साथ आनंद पूर्वक तरीके से आज का दिन घर में व्यतीत करना है. यदि आप किचन में कुछ बना लेते हैं तो आज आपको कुछ अपने हाथों से बनाकर परिवार वालों को खिलाना चाहिए. यदि आपके परिवार में कोई बुजुर्ग हैं तो उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. जो लोग पहले से बीमार चल रहे हैं अधिक सचेत रहें. साथ ही जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं उनके लिए दिन अति व्यस्तता रहेगा. कुंभ- आज मानसिक रूप से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. दिन मनोरंजन में व्यतीत होगा जिससे मानसिक रूप से चल रहे तनाव में कमी आएगी. मज़ाक उतना ही करें जितना किसी को नुकसान हो क्योंकि आज हो सकता है कि आपका मज़ाक किसी के लिए घातक साबित हो. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें लेकिन उसका दुरुपयोग कतई न करें. काफी दिनों से अपनी किसी ज्ञान की कमी को दूर करने का विचार कर रहे हैं तो आज से ही उस पर फोकस कर सकते हैं. स्वयं को अपडेट करने के लिए यदि आज से प्रारंभ कर देते हैं तो भविष्य में आपको अच्छे परिणाम दिखाई देगा. मीन- आज अनावश्यक रूप से दिमाग गर्म करने से कोई फायदा नहीं. नैतिक कार्यों को प्रमुखता से करते हुए घर पर ही रहना है. यदि पिता साथ रहते हैं तो उनकी सेवा करने का अवसर प्राप्त करें और यदि वह बाहर रहते हैं तो उनसे फोन पर हालचाल ले. जो लोग सरकारी नौकरी में है उनको काम को लेकर कुछ तनाव हो सकता है. परिवार के सदस्यों में विवाद न हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें. घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. बड़े भाई के साथ आपका अच्छा तालमेल रहने वाला है उस से किन्ही गंभीर विषय पर चर्चा हो सकती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


















