Diwali 2022: भूमिहीन किसानों को भी मिला दिवाली गिफ्ट! खेती के लिये सरकार देगी जमीन, उपज के मालिक होंगे किसान
Agriculture Scheme: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि भूमिहीन किसानों को सरकारी जमीन पर खेती का अधिकार होगा और वो खुद अपनी उपज के मालिक होंगे.

Agriculture in Jharkhand: देश में भूमिहीन किसानों की संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन खेती में उनका योगदान भूमिधारक किसानों (Landless farmers) से कहीं ज्यादा है. भूमिहीन किसानों के पास खुद की न तो जमीन होती है या ही उपज पर अधिकार होता है. बस अपनी आजविका के लिये पट्टे पर जमीन लेकर या फिर दूसरे किसानों के खेतों में मेहनत-मजदूरी करते हैं, लेकिन अब झारखंड की सरकार ने भूमिहीन किसानो के हित में बात की है.
झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने खूंटी के कर्रा गांव में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भूमिहीन किसान, जिसके पास खुद की जमीन नहीं है, उन्हें सरकारी जमीन पर खेती करने का अधिकार मिलेगा. ये किसान जब तक सरकारी जमीन पर खेती करेंगे, तब तक अपमनी उपज के मालिक खुद किसान होंगे.
खेती में नये प्रयोग करके बढ़ायें आमदनी
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार (Apki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि आज खेती में नये-नये प्रयोग हो रहे हैं, जिनकी मदद से किसान अपनी आय के स्रोतों को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि नौकरी-पेशे से अच्छी आमदनी लेना हो, ऐसा जरूरी नहीं.
अगर किसान भी ईमानदारी से खेती करें तो नौकरी-पेशे से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. झारखंड सरकार किसानों के लिये कई योजनायें चला रही है. किसानों को सरकारी जमीन पर भी खेती करने का अधिकार प्राप्त होगा और किसान जब तक उस जमीन पर खेती करेंगे तो वो खुद ही अपनी उपज के मालिक भी होंगे.
सरकार करेगी किसानों की मदद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि किसानों के लिये पाठशाला और ग्राम पंचायत में शिविर लगाये जा रहे हैं. हाल ही में राज्य सरकार ने 100 किसान पाठशाला खोलने का फैसला किया है. इससे किसानों को फायदा तो होगा ही, साथ ही किसानों आमदनी भी बढ़ेगी.
सीएम सोरेन ने किसानों को ग्राम पंचायतों में लगे शिविर और पाठशालाओं के लिये आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती-किसानी, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन, गाय पालन या कृषि संबंधी कार्यों के लिये भी राज्य सरकार किसानों को हर संभव मदद देगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें-
दिवाली पर निकलेगी किसानों की लॉटरी, गिफ्ट में मिलेगा ट्रैक्टर, स्प्रेयर मशीन, टॉर्च और कई आकर्षक उपहार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























