Fact Check: बागेश्वर बाबा के दर्शन करने मां के साथ पहुंचे विराट कोहली? जानें वायरल वीडियो का क्या है सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में ऐसा दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई.

Virat Kohli Fact Check: मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. बागेश्वर वाले बाबा की चर्चाएं हमेशा ही लोगों के बीच होती हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भी उनको लेकर अजीबोगरीब दावे किए जाते हैं. इसमें बताया जाता है कि तमाम दिग्गज सेलिब्रिटीज भी बागेश्वर बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.
अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल हो चुका है. एक वायरल पोस्ट में ऐसा दावा किया गया है कि विराट अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई. बता दें इसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्षय कुमार के बागेश्वर धाम जाने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जो पूरी तरह से झूठी पाई गई थी. अब कोहली को लेकर वायरल हो रहे दावे का सच हम आपको बताएंगे.
वायरल वीडियो में क्या है?
कम सेल नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि जब विराट कोहली और उनकी मां पहुंची बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में. 4 मार्च की शाम 04:42 बजे इस वीडियो को पोस्ट किया गया था. 2:17 मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपनी मां के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने बैठा हुआ है और उनसे फरियाद करते हुए रो रहा है.
अन्य इंटरनेट यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. बता दें पोस्ट करने वाला फेसबुक यूजर कम सेल मध्य प्रदेश के इंदौर का निवासी है. इसको पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, इसने फेसबुक पर जनवरी 2022 में अपना अकाउंट बनाया था.
क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
इस वायरल दावे के सच की बात करें तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. हमने इस वायरल वीडियो की जांच के लिए कीवर्ड्स सर्च किया तो इसका रियल वीडियो सामने आ गया, जो कि बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियली यूट्यूब चैनल पर था. इस वीडियो को 10 दिसंबर, 2022 को अपलोड किया गया था, जिसके कैप्शन में 'निगेटीव एनर्जी से परेशान दिल्ली से आए युवक को मिला आशीर्वाद’ लिखा हुआ था.
वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फरियादी शख्स से उसका नाम और एड्रेस पूछ रहे हैं. जवाब में उस शख्स ने अपना नाम सनी बताया और कि वो दिल्ली के पश्चिम विहार में रहता है. हमने अपनी पड़ताल में पाया कि विराट कोहली और उनकी मां कभी भी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं और ना ही उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कोई मुलाकात की है. ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी और झूठा है. इस वायरल वीडियो का संबंध विराट कोहली और उनकी मां से कतई नहीं है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: बागेश्वर बाबा के दर्शन करने पहुंचे खिलाड़ी अक्षय कुमार? जानें वायरल वीडियो का क्या है सच
Source: IOCL





















