Uttarakhand : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में CM Dhami ने एक बाघिन को छोड़ा | Pahad Prime
कॉर्बेट पार्क की ही तरह से अब राजाजी टाइजर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बाघिन को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में छोड़ा है. ये बाघिन कॉर्बेट पार्क से लाई गई थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क का ये इलाका पर्यटन हब बने, इसके लिए सरकार ने नई योजना बनाई है. राजाजी टाइगर रिजर्व अपनी कुदरती खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां सफारी पर आने वाले सैलानी, जंगल की खूबसूरती के साथ ही जंगली जीवों का दीदार करने की इच्छा रखते हैं. टाइगर रिजर्व में अभी हाथी, गुलदार, हिरण जैसे वन्य जीव हैं. मगर अब यहां बाघों की भी संख्या बढ़ाने की कोशिश हो रही है.

























