एक्सप्लोरर
इलाहाबाद स्टेशन के नाम बदलने की अधिसूचना जारी। ABP Ganga
अब संगमनगरी जो पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था... वो पूरी तरह प्रयागराज बन चुका है... पहले शहर का नाम बदला था... तो अब स्टेशन के नाम बदलने की भी अधिसूचना जारी हो चुकी है... केंद्र सरकार से एनओसी मिलने के बाद योगी सरकार ने ये अधिसूचना जारी कर दी है... बता दें कि साल 2018 में इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रय़ागराज कर दिया गया था... और अब प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम प्रयागराज रामबाग.... इलाहाबाद छिवकी स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज छिवकी कर दिया गया है.... तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि चलिए इलाहाबाद तो प्रयागराज हो गया... अब अगली बारी किसकी है..।
और देखें


























