एक्सप्लोरर
गोंडा: बाढ़ से बेबसी, मदद की आस,घाघरा और सरयू नदी का रौद्र रूप
गोंडा में भी कई बैराज से छोड़े गए पानी के बाद घाघरा और सरयू नदी उफान पर है... खतरे के निशान से ये नदियां उपर बह रही हैं...दो तहसील क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं...कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप है.... जिसके चलते लोग पलायन करने को मजबूर हैं... तो वहीं लोगों को सिर्फ सरकारी मदद का इंतजार है... जो उन तक नहीं पहुंच पा रही है...इस मामले पर एसडीएम कर्नलगंज ने कहा कि सभी को आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था करा दी गई है... राहत सामग्री बांटी जा रही है और त्रिपाल की व्यवस्था कराई गई जिससे लोग बांध पर रह सके जिला प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में जुटा हुआ है ।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
टेलीविजन
























