एक्सप्लोरर
राजपथ पर दिखेगी अयोध्या की भव्य झलक, श्री राम मंदिर का मॉडल भी दिखेगा | ABP Ganga
अब बात राम मंदिर की क्योंकि अब अयोध्या के दर्शन राजपथ पर होंगे. अयोध्या की भव्य रामलीला को इस बार दुनिया भर में लोगों ने देखा. अब गणतंत्र दिवस परेड की परेड में राजपथ पर अयोध्या की रामलीला और दीपोत्सव झांकी आपका मन मोहती नजर आएगी. जी हां राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार राम मंदिर की झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र होगी. जिसे उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर' के नाम से झांकी के रूप में निकाला जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए भव्य दीपोत्सव को भी इस झांकी में दिखाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ये झांकी इतनी सुंदर और मनमोहक होगी कि इसकी सुंदरता देखते ही बनेगी. अयोध्या की झांकी को विशेष तौर तैयार किया जा रहा है. इस झांकी में श्रीराम मंदिर का मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा. मंदिर के साथ अयोध्या की संस्कृति, परंपरा, कला और विभिन्न देशों से अयोध्या और प्रभु राम से संबंधों का चित्रण भी किया जाएगा. मतलब भगवान राम से लेकर पूरी अयोध्या का चित्रण इस झांकी के साथ किया जाएगा. दरअसल योगी सरकार अयोध्या को पूरे विश्व में धार्मिक पर्यटन का मुख्य केंद्र बनाना चाहती है. इसी प्रयास में इस बार दिल्ली में राजपथ पर निकलने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में अयोध्या की झांकी को शामिल करने का फैसला किया गया है. दीवाली के मौके पर पूरे देश ने अयोध्या के भव्य दीपोत्सव के दर्शन किए थे. आपको बता दे कि पिछले साल 5 अगसत को राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. ये मंदिर बड़े ही भव्य तरीके से बनाया जा रहा है... मंदिर की यही झांकी अब गणतंत्र दिवस के मौके पर नजर आएगी.
और देखें


























