UP: मदरसा बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, बोले-मदरसों में केवल धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा रही है
यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान ...डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद का बड़ा बयान...संज्ञान में आया है बाल संरक्षण आयोग का पत्र...NCERT पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को दे रहे शिक्षा...मदरसों में केवल धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा रही...'मदरसों के बच्चों को मॉडर्न शिक्षा भी दी जा रही'...मदरसों में गैर मुस्लिम, तो संस्कृत स्कूलों में गैर हिन्दू बच्चे पढ़ रहे...मिशनरी स्कूलों में भी पढ़ रहे हर धर्म के बच्चे...'मैं खुद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ा हूं'...बाल संरक्षण आयोग अपने पत्र पर पुनर्विचार करे ...क्योंकि हम जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की अवधारणा के साथ काम कर रहे इस पत्र से कहीं न कहीं उसमे दुश्वारी पैदा होगी.


























