Budaun के इस अनोखे तरह के मुकदमे ने सबको किया हैरान... | UP News | Abp Ganga Akshamya
अक्षम्य में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं.. यूपी-उत्तराखंड में कानून के राज और अमन-चैन को चुनौती देने वाली वो बड़ी खबरें... जो सावधान भी करती हैं और खबरदार भी... पहली बड़ी खबर... उन आशिकों से जुड़ी है... जिन्होंने इश्क की खातिर मौत को गले लगाया... बैंड-बाजा का माहौल था... लेकिन जनाजा निकला... इश्क का खूनी इम्तेहान हुआ... दूसरी बड़ी खबर... एक लिफ्ट में 24 मिनट के खौफनाक टॉर्चर से जुड़ी है... काल कोठरी बनी लिफ्ट में तीन मासूम बच्चियां थी... दिखाएंगे 24 मिनट तक क्या हुआ... तीसरी बड़ी खबर... और भी ज्यादा दिलचस्प है... एक चूहे के मर्डर से जुड़ी है... एक शख्स पर चूहे के कत्ल का इल्जाम लगा... तो पुलिस ने चूहे का पोस्टमार्टम कराया... अब रिपोर्ट आ चुकी है... चौथी बड़ी खबर... खाकी की दागदार हुई छवि की है... जिसमें खाकी पर एक युवक की कत्ल का इल्जाम लगा है... आपको सावधान करती इन सभी खबरों को विस्तार से बताएंगे...


























