इस बार बिनी किसी बंदिश के चलेगी कावड़ यात्रा, हरिद्वार से गंगा जल ला पाएंगे शिव भक्त
इस बार कांवर यात्रा में कांवरियों की बम बम होने वाली है... कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से कावड़ यात्रा नही हो पाई थी...पर इस बार कांवड़ यात्रा बिना बंदिशों के होगी... हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा की ही तरह से इस बार कांवड़ यात्रा चलेगी...कांवड़ यात्रा पर इस बार कोई बंदिश नहीं होगी...आपको बता दें कि जुलाई महीने में कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी....इस बार कावड़ यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेने हरिद्वार आएंगे,,जिसको लेकर सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी है...तैयारियां इसलिए की जा रही हैं कि ताकि चारधाम यात्रा के दौरान सावन में महीने में आने यात्रियों को दिक्कत न हो...
























